शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले… - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले…

हम छोटे होते हुए हमेशा यही सुनते आ रहे हैं कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मर मिटने वालों का यही निशां होगा। अब यही सब अपनी आंखों से देख रही हूं। अनुभव भी कर रही हूं। 9 सितम्बर को पंजाब केसरी के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण जी का बलिदान दिवस था। उनकी याद में बहुत से प्रोग्राम किये गए क्योंकि लाला जी अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनकी आठ बेटियों का परिवार और दो बेटों का परिवार सबने अपने ढंग से उनको याद किया।
DSC 0052
हम पिछले 20 सालों से बुजुर्गों की सहायता के लिए प्रोग्राम करते हैं। वैसे तो हमारा हर महीने हर सप्ताह एक्टिविटीज चलती रहती हैं परन्तु यह दिन हमारे लिए बहुत भावना वाला होता है। जो हमें उनके दिखाये मार्ग पर चलने को प्रोत्साहित करता है। लाला जी का सपना था कि देश में बुजुर्गों के लिए कुछ किया जाना चाहिए। इस दिन हम बुजुर्गों के लिए हैल्थ कैंप लगाते हैं। उनकी जरूरत का सामान बांटते हैं, राशन देते हैं। लोग बढ़़-चढ़कर आगे आते हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जो हमेशा अपनी सेवाएं देते हैं। जैसे तलवार परिवार, जिसकी तीसरी पीढ़ी हमारे साथ मिलकर सेवा दे रही हैं।
DSC 0033
राजकुमार भाटिया अपने सब्जी मंडी के सभी व्यापारियों के साथ मिलकर फल सेवा देते हैं और बड़े दिल से सेवा भावना के साथ आगे आते हैं। ऐसे ही दर्द नाशक तेल देने वाले अनिल भाई चूड़ी वाला जिसकी बुजुर्गों को बहुत जरूरत होते ही वो भी हर बार अपनी सेवा देते हैं। तथा बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हैं।
DSC 0094
इस बार शशि महाजन जी ने अपने भाई के साथ आकर जूतों (Shoses) की सेवा दी और दिल से बढिय़ा अरामदायक Shoses बुजुर्गों को बांटे, बहुत आशीर्वाद लिए। अभी तो जब सर्दी में वह लोग आरामदायक शूज पहनेंगे मुख से और भी दुआएं निकलेंगी। यही नहीं प्रसिद्ध समाजसेविका रूबीना सैफी अपने बेटे हमजा सैफी के साथ आई और उन्होंने भी बुजुर्गों को राशन बांटा, यही नहीं प्रसिद्ध समाजसेविका कुसुम वैद्य जी ने बुजुर्गों की सहायता के लिए 1 लाख का चैक दिया और बड़े दिल से सेवा प्रोग्राम में तत्पर रहीं। धन्य है ऐसी महिला।
ek sEVA EK MISSION
इस बार हमारे साथ लायंस क्लब के लोग भी जुड़े जिन्होंने बुजुर्गों को 1 किलो चीनी, 1 किलो चावल और मैंने उनसे वादा करवाया कि आप सभी सम्पन्न घरों से हो और मुझे पूरा विश्वास है आप समाज की भलाई का काम करना चाहते हो तो बुजुर्गों को एडाप्ट भी करो और राशन की मात्रा भी बढ़ाओ। सबने इस पवित्र काम को देखकर वादा किया, सभी अच्छे लोग थे। हमारा हमेशा प्रेग्राम होता है। इस बार बरिश की संभावना के चलते हमने इस कार्यक्रम को थोड़ा छोटा कर दिया।
DSC 0099
पश्चिम विहार की ब्रांच हैड रमा अग्रवाल जी और उनके साथ उनके साथी सभरवाल कप्पल और विनय अग्रवाल, सुमन अग्रवाल रहे। सभरवाल अपनी उम्र को भूलकर बड़े-बड़े राशन के थैलों को उठाकर बुजुर्गों की सहायता कर रहे थे। मैंने उन्हें कहा सभरवाल साहब आप क्लब में बीस साल के युवक की तरह डांस करते हो यहां भी युवा जैसा काम कर रहे हो। कृपया अपनी उम्र को ध्यान रखें। उनकी पत्नी भी उनका हौंसला बढ़ा रही थी। और कह रही थी आप ने हम दोनों में ऐसी भावना डाल दी है कि हमें लगता ही नहीं कि हम बड़ी उम्र के हैं।
DSC 0157
पूर्वी दिल्ली से कमल खन्ना पूर्व जज साहब एम पी गुप्ता को लेकर आए थे जो समय-समय पर बुजुर्गों को कानूनी सलाह नि:शुल्क देते हैं। उन्होंने भी अपना योगदान दिया। कुल मिलाकर सारा कार्यक्रम आशीर्वादों और दुआओं से भरा हुआ था और इससे भी अच्छी एक देशभक्त, समाजसेवी, आजादी के परवाने लाला जगत नारायण जी को सच्ची श्रद्घांजलि हो नहीं सकती। मुझे पूरी उम्मीद है वो जहां भी होंगे इस पवित्र कार्यों को देखकर खुश हो रहे होंगे। आओ सब मिलकर उनके दिखाए रास्ते पर चलें।
P1006430

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।