भारत के सैन्य बल का मनोबल न गिराएं विपक्षी नेता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के सैन्य बल का मनोबल न गिराएं विपक्षी नेता

जिस प्रकार से जंग के मुहाने पर खड़े भारत की उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय…

जिस प्रकार से जंग के मुहाने पर खड़े भारत की उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भारतीय फ़ाइटर जेट राफेल की खिल्ली उड़ाई है, यदि यह भारत न होकर रूस, चीन या सऊदी अरब व संयुक्त अरब अमीरात होता तो देश के सैन्य बल का घोर अपमान करने वाले को तुरंत देश से विश्वासघात के जुर्म में सलाखों के पीछे डाल दिया जाता। उधर असदुद्दीन ओवैसी ने भले ही पाकिस्तान को हड़काया है, मगर चीन के मामले में भारत को कोसा भी। इस प्रकार के बयान पूर्ण रूप से देश और दुर्भावना में लिप्त होते हैं। भारत की सेनाओं के शौर्य और मनोबल को गिराने वाले दुष्ट नेता उधर ऊपर से तो ये लोग भारत को पाकिस्तान के विरुद्ध बदला लेने को कहते दिखाई देते हैं, मगर केवल ऊपरी तौर से, क्योंकि अंदरूनी तौर से ये अपने पाकिस्तानी आकाओं का दिल मोटा करने को ऐसा किया करते हैं।

यह ऐसा ही है कि जैसे घर को आग लग गई घर के चिराग से। ऐसी दुर्भावना वाले बयान दुश्मनों को बहुत भाते हैं। इन लोगों के भारत विरोधी कर्कश बयानों को पाकिस्तानी मीडिया हेडलाइन बनाकर चला रही है। पाकिस्तान अजय राय के बयान को एजेंडे की तरह यूज कर रहा है। पाकिस्तानी मीडिया कह रहा है कि भारत के नेता अपनी ही सरकार और सेना पर सवाल उठा रहे हैं।

पाकिस्तान के “शमा टीवी” ने कहा कि भारत के राफेल फाइटर जेट का भारतीय राजनेता ही मजाक बना रहे हैं। अजय राय ने राफेल की तुलना खिलौने से की है। अपने वीडियो बयान में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मोदी सरकार ने राफेल विमानों पर नींबू निचोड़ कर रख दिए हैं। अजय राय राफेल फाइटर जेट के खिलौने में नींबू-मिर्ची लगाकर उसका मजाक उड़ा रहे हैं।

पाक मीडिया ने अजय राय के राफेल वाले खिलौने के वीडियो को चलाते हुए कहा, “राफेल तैयार है, नींबू-मिर्च बांध के हैंगर में खड़े कर दिए गए हैं। उनका इस्तेमाल कब होगा? भारतीय सियासतदान (राजनेता) सरकार का मजाक उड़ाने लगे हैं।’ इसके साथ ही पाक मीडिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने राफेल को खिलाैने बता मजाक उड़ाते हुए कहा कि पूरा देश दहशतगर्दी का शिकार है। राय ने कहा, ‘‘सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जिन लोगों की जान गई, उनके परिजन आज भी यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार कब इस पर गंभीरता से कोई ठोस कार्रवाई करेगी लेकिन दुर्भाग्यवश सरकार इन गंभीर मसलों पर पूरी तरह विफल साबित हो रही है।’’ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार केवल दिखावे की राजनीति कर रही है। कांग्रेस नेता अजय राय ने राफेल का मजाक उड़ाया तो बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों ले लिया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद, संबित पात्रा ने अजय राय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सेना का मजाक उड़ा रही है, उसका मनोबल गिरा रही है, साथ ही बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि अजय राय वही भाषा बोल रहे हैं जो पाकिस्तान बोल रहा है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस का ट्रैक सदा से ही पाकिस्तान नवाज और चीन के आगे-पीछे जी हुजूरी करने वाला रहा है।

भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार में कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल ‘‘पांचवें स्तंभ’’ बन गए हैं, जो सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने का काम कर रहा है। भाजपा ने यह आरोप उस वक्त लगाया जब उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक ‘खिलौना राफेल’ दिखाकर पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ सरकार की संभावित जवाबी कार्रवाई के संदर्भ में उस पर कटाक्ष किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पाकिस्तानी सेना और ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के बीच तुलना करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना संघर्ष विराम का उल्लंघन करके सीमा पार से भारतीय सशस्त्र बलों पर बमबारी कर रही है, जबकि विपक्षी नेता देश के भीतर से ही अपनी टिप्पणियों से उन पर निशाना साध रहे हैं। अजय राय या उनके हिमायतियों से कोई पूछे कि आज वे जिस प्रकार से भाजपा पर अट्टहास कर रहे हैं और उसे धार देने के लिए प्रतीकात्मक तौर पर एक खिलौना विमान से नींबू-मिर्च लटकाकर दिखा रहे हैं, पूरा भारत पहलगाम हमले का बदला लिए जाने का इंतजार कर रहा है, तो मुंबई आतंकी हमलों के बाद मनमोहन सरकार ने सिवाय ठन-ठन गोपाल के कुछ भी नहीं किया।

मोदी ने तो फिर भी पाकिस्तानी आतंकी हमलों के जवाब में दो सर्जिकल स्ट्राइक की थीं। इस में कोई दो राय नहीं कि जंग किसी प्रकार से भी हल नहीं हो सकती, मगर जब प्राणों, आत्मसम्मान और आत्मा पर बन आती है तो जवाब देना आवश्यक हो जाता है। पाकिस्तानी सेना के इशारे पर जिस प्रकार से वहां के आतंकियों ने भारत के निहत्थे मासूम नागरिकों को धर्म पूछ कर क़त्ल किया गया, उसकी इतिहास में मिसाल नहीं मिलती। अतः पाकिस्तान को ऐसा इब्रातनाक सबक़ सिखाना अति आवश्यक है कि आने वाली नस्लें याद रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।