वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब को 20 साल हो गए हैं, लाखों की संख्या में सदस्य बने और कई भगवान को प्यारे हो गए, कई बिस्तर पर हैं, कई अपनी जिन्दगी को एक्टिविटी में हिस्सा लेकर सार्थक बना रहे हैं। हम हर स्थान पर ब्रांच चाहते हैं, क्योंकि बुजुर्ग लोग इस उम्र में दूर नहीं जा सकते। बहुत सी ब्रांच पाइप लाइन में हैं और बहुत सी प्रार्थनाएं हैं खोलने के लिए और दो ब्रांचों को हमें बंद भी करना पड़ा क्योंकि वो नियमों का पालन नहीं कर रही थीं।
वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की सदस्यता नि:शुल्क है और इसके नियम भी हैं, जो सेवा करना चाहता है, जिसके पास स्थान है, चाय या जलपान देने में समर्थ हैं हम उनकी ब्रांच ही खोलते हैं। यह एक सामाजिक मंच है, जहां बुजुर्ग अपने विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। एक्टिविटी करते हैं। अपनी बिमारियों व डिप्रेशन को दूर करते हैं, जहां हर समाज के प्रमुख व्यक्तियों को, राजनैतिक व्यक्ति, डाक्टर, सैलेब्रेटीज को इनको प्रोत्साहित करने के लिए बुलाया जाता है परन्तु वो बात सिर्फ बुजुर्गों के भले की, उनके एंटरटेनमेंट के बारे में करते हैं, क्योंकि यहां हर वर्ग, हर जाति, हर धर्म से सम्बन्धित लोग हैं।
पिछले 2-3 साल से किरण गार्डन से प्रार्थना आ रही थी कि यहां ब्रांच खोली जाए। क्योंकि कुछ लोग पहले से ही आर्य समाज मंदिर में जुड़ रहे थे। हमारी पहले भी कुछ शाखाएं आर्य समाज मंदिर में चल रही हैं। मैंने स्थान देखा नहीं परन्तु मैं यह हमेशा से मानती हूं कि स्वामी दयानंद जी ने समाज की कुरीतियों, बुराइयों को दूर करने की कोशिश की। बुजुर्गों के प्रति जो समाज और घरों में बुराइयां पनप रही हंै हम उन्हें दूूर करने की कोशिश कर रहे हैं। सो उसके लिए आर्यसमाजी लोग और आर्य समाज विचारधारा के है, उचित ही होंगे। जैसे हमारी एक ब्रांच पिछले कई वर्षों से सनातन धर्म मंदिर में रजनीश गोयनका जी की मदद से चल रही है। वैसे ही सोनीपत की शाखा जैन स्थानक पर चल रही है, क्योंकि इसमें अच्छे काम होते हैं तो मंदिर मिल जाए तो क्या बात है। उस धर्म के लोग भी साथ जुड़कर भलाई का काम करते हैं।
इसीलिए किरण गार्डन के त्यागी जी जो बैंक से रिटायर हैं और तेजवीर जी दोनों कई सालों से सदस्य हैं तो मैंने उनकी शाखा खोलने की स्वीकृति दी। उन्होंने बहुत अच्छा प्रबंध किया। कई संस्थाओं को अपने साथ जोड़ा, बच्चों, युवाओं को जोड़ा अच्छा लगा। अभी 1-2 साल उनको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और क्लब को उसकी मर्यादा के अनुसार चलाना होगा।
दूसरी शाखाओं से भी लोग आए थे, उन्होंने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा किरण गार्डन के ऊषा त्यागी, सरला भाटिया, ऊषा रानी कत्याल व नये सदस्यों ने गीत, संगीत, हरियाणवी नृत्य से समां बांध दिया। वहीं बेबी आलिया ने संगीत के धुन पर योग क्रियाएं की। इस मौके पर सदस्य चन्द्र प्रकाश भाटिया ने स्वागत गीत सुनाया। तेजवीर सिंह ने सुचारु रुप से मंच संचालन किया। इस अवसर पर स्थानीय पूर्व विधायक पवन शर्मा ने भी बुजुर्गों की सेवा के लिए युवाओं को प्रेरित किया।
मैं ब्रांच खुलने पर त्यागी जी और उनके सभी सहयोगियों को साधूवाद देती हूं और शुभकामनाएं देती हूं कि यह शाखा लोगों की उम्मीद पर खरी उतरे। लोगों में खुशियां बांटें। इस उम्र में सब में आत्मविश्वास भरें कि वह किसी से कम नहीं हैं, वह रिटायर नहीं हैं। उनकी उम्र फिर से शुरूआत करने की है। मर्यादा में रहकर वह जिन्दगी में अपनी हर अधूरी इच्छा को पूरा कर सकते हैं। उनमें बहुत टैलेंट छिपा हुआ है। वो सिंगर हैं, कलाकार हैं, एक्टिव हैं, डायरेक्टर हैं। सभी को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले, क्योंकि इस उम्र में व्यस्त रहें, मस्त रहें और स्वस्थ रहें।