सदस्यता और नियम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सदस्यता और नियम

हमने वरिष्ठ नागरिकों की प्रार्थना से वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की सदस्यता खोल दी। फार्म छप रहा है,

हमने वरिष्ठ नागरिकों की प्रार्थना से वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की सदस्यता खोल दी। फार्म छप रहा है, उसे भरकर भेज सकते हैं। सदस्यता नि:शुल्क है। जैसा कि आप सबको मालूम है कि सदस्यता जो सर्विस से रिटायर्ड हो गए हैं या अपने बिजनेस से आराम ले लिया है या जिनके बच्चे दूसरे शहरों में रह रहे हैं या जिनकी बेटियां थीं ब्याह कर चली गईं या वो लोग जो अपने बच्चों के साथ खुशी-खुशी रह रहे हैं। 
बच्चे,परिवार सब बहुत अच्छा है परन्तु फिर भी इस उम्र में अकेलापन है, उनके लिए यह सदस्यता खोली गई है। जरूरतमंद सदस्यों के लिए ब्ल्यू फार्म ब्ल्यू कार्ड होता है, जो अभी वेटिंग लिस्ट चल रही है, जो समय आने पर खोली जाएगी। अभी वो लोग न तो फार्म भरें न 
फोन करें।
सदस्य बनने के कुछ नियम हैं, जो मैं आपको यहां बता दूं। 
1. सदस्यता नि:शुल्क है।
2. दो फोटो और आईडी प्रूफ के साथ फार्म भरें। अपना पूरा पता और मोबाइल नम्बर लिखें।
3. आप हैल्प लाइन पर सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक फोन कर सकते हैं। उसके बाद अगर बहुत इमरजैंसी हो तो फोन करें अन्यथा कष्ट न करें।
4. अपने ब्रांच हैड से पूरा तालमेल बनाए रखे और उनके अनुसार चलें।
5. अपना फार्म डाक द्वारा भेजें क्योंकि व्हाट्सएप और आनलाइन फोटो निकालना मुश्किल है। उन्हीं फार्म से कार्ड बनेंगे जो डाक द्वारा आएंगे। 
6. अगर कोई अपने शहर या एरिया में ब्रांच खोलना चाहता है तो वह 
हमारी हैल्पलाइन पर 
सम्पर्क करें।
7. ब्रांच खोलने के लिए सिर्फ आपको अपनी शाखा चलाने के लिए स्थान चाहिए, जिसमें आप हर सप्ताह या महीने में 2 बार ब्रांच की एक्टिविटिज करा सकें। वो स्थान आपके घर का ड्राइंग रूम, कम्युनिटी हॉल या कोई भी स्थान हो सकता है, जहां बुजुर्ग सिर्फ 3 घंटे के लिए आएं और वापिस चले जाएं।
8. आपके मन में कोई नया आइडिया (विचार) आए तो आप अपने ब्रांच हैड 
के साथ शेयर कर सकते 
हो या कोई सुझाव दे 
सकते हो। 
9. सदस्यता 60+ यानि 60 साल से ऊपर वालों के लिए है।
10. कोई भी नियम का उल्लंघन करने पर आपके ब्रांच हैड आपकी सदस्यता हैड आफिस से (कैंसिल) रद्द करवा सकते हैं। द्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।