धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे है हंसते -हंसाते - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे है हंसते -हंसाते

हंसान और हंसाना एक कला है। एक ईश्वर द्वारा दी गई नयामत है। दूसरों को रुलाने में तकलीफ

हंसानऔर हंसाना एक कला है। एक ईश्वर द्वारा दी गई नयामत है। दूसरों को रुलाने में तकलीफ  देने में तो बुरे लोगों को आनंद आता है परन्तु अच्छे लोग, कर्मयोगी लोग दूसरों को सुख देने में भी जीवन का आनंद मानते हैं और यह है भी जिन्दगी की सच्चाई। इस समय जब सारी दुनिया टैन्शन में है तो एक-दूसरे को मुस्कुराहट देना कुछ, ऐसा कहना और सुनाना जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाए। इससे बड़ा कार्य नहीं हो सकता।
इस समय भला हमारे वरिष्ठ नागरिक कैसे पीछे रह सकते हैं। वह हमेशा हर बात में आगे रहते हैं और यही सबको पैगाम देते हैं कि वह किसी से कम नहीं हैं। इसलिए हमने ऑनलाइन कम्पीटीशन रख दिया कि अपने 2 मिनट की पैरोडी, चुटकुला, कविता, शेयरो-शायरी, मीमीकरी, स्कीट या किसी की नकल जो सबको हंसने पर मजबूर कर दे।
सही मायने में यह कम्पीटीशन सबके लिए मुश्किल है, क्योंकि इसमें आपने अपने दिमाग से या कहीं से आइडिया लेकर कुछ तैयार करके भेजना है, क्योंकि पहला कम्पीटीशन तो फिल्मी गाने या भजन या देशभक्ति के गाने पर डांस करना था, अब जरा यह मुश्किल है परन्तु जब मैं अपने सदस्यों का उत्साह, जूनुन देखती हूं तो कुछ भी मुश्किल नहीं लगता। धीरे-धीरे वीडियो आनी शुरू हो गई है, क्योंकि यह कम्पीटीशन सिर्फ एक महीने का है और इसका रिजल्ट एक अप्रैल को आ भी जाएगा और साथ ही 20 मार्च से हम 13 अप्रैल बैसाखी के लिए फोक डांस, गीत की वीडियो भी लेनी शुरू कर देंगे और 13 अप्रैल को उनके रिजल्ट भी निकाल देंगे और साथ में बैसाखी भी मनाएंगे।
अभी-अभी मुझे मेरे कॉडिनेटर ने एक पंजाबी बाग के सदस्य ने सीमा खन्ना की वीडियो भेजी जिसे देखकर पहली बार तो मुझे लगा यह कुछ जानी-पहचानी वीडियो है, फिर एकदम महसूस हुआ कि अरे यह तो मेरी नकल है। सच में बहुत उदास थी परन्तु यह वीडियो देखकर तो मैं अपनी हंसी ही नहीं रोक पाई। क्या बात है, क्या नकल की है, क्या मीमीकरी की है, क्या बात है। सीमा खन्ना जी मुझे बैठे-बैठे याद करके हंसी आ जाती है। उसके बाद गुजरांवला टाउन ब्रांच के कृष्ण खन्ना और उनकी सुन्दर सी पत्नी शशि खन्ना और उनकी पोती याना खन्ना ने क्या-क्या पैरोडी गाकर हंसाया, कमाल ही हो गया। उनकी पोती को तो स्पेशल प्राइज मिलने वाला है। उसने अपने दादा-दादी के साथ क्या एक्टिंग की है, क्या कृष्ण जी टेबल पर थाप देकर गाते हैं और क्या उनकी पत्नी उनका साथ देती हैं। पंजाबी बाग की चन्द्रकांता थापर और शालनी दीवान ने क्या चुटकुले सुनाए खुद भी हंसी और सबको हंसाया।
और हमारी पंजाबी बाग की सदा बहार सदस्य दर्शना कटारिया जो हर फंक्शन, हर कम्पीटीशन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं, क्या कमाल की एक्टिंग की है। यही नहीं हैदराबाद ब्रांच के सत्यनारायण काकड़ा ने क्या हंसाया, क्या चुटकुला बनाया है, कमाल कर दिया।
मुझे लगता है हैदराबाद ब्रांच, पंजाबी बाग ब्रांच और गुजरांवाला टाऊन ब्रांच कड़ी टक्कर एक-दूसरे को इस मुकाबले में देने वाली हैं। नोएडा ब्रांच और जी.के. ब्रांच भी मैदान में उतर आई हैं। अभी बाकी शाखाओं का खाता खुलने वाला है। मुझे मालूम है कोई भी ब्रांच किसी से पीछे रहने वाली नहीं है, क्योंकि हर ब्रांच के हैड बहुत मेहनत करते हैं। यह हमने पिछले मुकाबले में देख लिया है। तो चलो सभी अपना-अपना दिमाग लड़ाओ। हंसो और हंसाओं अगले बुधवार को मैं इस कम्पीटीशन की यंग टैलेंटेड जज से मिलवाऊंगी। तब तक हम देखते हैं कौन सी ब्रांच के सदस्य आगे निकलते हैं, कौन सी ब्रांच के हैड कितनी मेहनत करते हैं, क्या सोच रहे हैं क्या कर रहे हैं।
मैं तो यह भी कहूंगी कि सभी प्रतियोगिता में भाग लें और जिसको कुछ नहीं सूझता वो अपनी तरह-तरह की हंसी और मुस्कान की वीडियो भेजें जिसे देखकर सबके चेहरों पर मुस्कान आ जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।