वरिष्ठजनों को मर्यादा में रहकर स्वस्थ व मस्ती भरा आनंद देता है केसरी क्लब - किरण चोपड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वरिष्ठजनों को मर्यादा में रहकर स्वस्थ व मस्ती भरा आनंद देता है केसरी क्लब – किरण चोपड़ा

वरिष्ठ नागरिकों को खुशहाल, मस्त, व्यस्त, स्वस्थ बनाने में हम 20वर्षों से कार्यरत हैं। मर्यादापूर्ण मनोरंजन के साथ पिछड़े व साधनहीन बुजुर्गों को सक्षम समाजसेवियों से अडोप्ट कराने की गौरवशाली परंपरा केसरी क्लब ने चलाई। इस समाज कल्याण कार्य में सबकी सहभागिता बहुत जरूरी है। ये विचार चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ‘प्रतियोगिता रिश्तों की में प्रतिभागी 44 विजेताओं के पुरस्कार वितरण समारोह में कहे। लेख तथा वीडियो प्रतियोगिता में देश-विदेश के सैंकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। जे आर मीडिया हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र पाठ से हुई। शाखाध्यक्ष किरण मदान ने नए गीत का अभ्यास कराया।
झूंमूं मैं केसरी क्लब तेरे लिए।
गाऊं मैं केसरी क्लब तेरे लिए॥
क्लब का देखो नजारा।
स्वर्गों से है ये प्यारा॥
सदस्य सुरेश गांधी एवं नरेन्द्र गांधी ने दोहते पार्थ (न्यूयार्क, अमेरिका) का जन्मदिवस शाखा में धूमधाम से नाचते-गाते खुशियों से तथा दोहती क्षिरीजा जो सिंगापुर नेशनल यूनीवर्सिटी में अध्ययनरत है, उसकी वैज्ञानिक बनने के स्वप्न को साकार होने की प्रार्थना की गई। सदस्यों के साथ इस जन्मदिवस समारोह में गांधी परिवार के साथ उनके मित्रों मानव खोसला, मीतू खोसला, अनिता वर्मा, वीना मल्होत्रा ने भी गीत-संगीत के साथ खूब मस्ती की।
वीडियो में सर्वप्रथम विजेता सुरेन्द्र सिंह (पम्मी) ने पंजाबी रचना में सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। उन्होंने अपनी पुरस्कार राशि भी जरुरतमंद बुजुर्गों की सहायतार्थ क्लब को समर्पित कर दी। डी एन क्वात्रा, एन के सरदाना, पुष्पेन्द्र गर्ग, संजय व सीमा अग्रवाल, मधु शर्मा, मीना-अजय तिवारी, शशि खन्ना, रेखा-शशि ग्रोवर, कमलेश देवी, रमा अग्रवाल, संगीता नैय्यर ने भी मनोरंजक कार्यक्रमों में सहयोग दिया। समाजसेवी राजकुमार भाटिया ने कहा-क्लब का परोपकारी बुजुर्ग सेवा मिशन सर्वश्रेष्ठï कर्म है। रिश्तों की मजबूती में इस प्रकार प्रतियोगिताएं बहुत महत्वपूर्ण हैं। चेयरपर्सन ने कवि पदम सिंह राठौर की पुस्तक ‘चेतावनीÓ का भी लोकार्पण किया। गांधी परिवार की ओर से सबका सहभोज हुआ।
होने वाला कार्यक्रम
शाखा की बैठक 25 सित्मबर बुधवार को होगी। स्थान: जेआर मीडिया संस्थान, पंजाब केसरी परिसर, वजीरपुर दिल्ली।

हैल्पलाइन नं. : 9910593661/ 9711140798, 9136683602

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।