ग्रेटर कैलाश शाखा ने मनाया वैशाखी मोहत्सव वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब में खुशिया ही खुशिया : किरण चोपड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ग्रेटर कैलाश शाखा ने मनाया वैशाखी मोहत्सव वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब में खुशिया ही खुशिया : किरण चोपड़ा

वरिष्ठ नागरिकों को युवा बनाने के लिए रोचक व मनोरंजक कार्यक्रम किये जाते हैं।

वरिष्ठ नागरिकों को युवा बनाने  के लिए रोचक व मनोरंजक कार्यक्रम किये जाते हैं।  यहां खून से बढ़कर रिश्ता है, वरिष्ठï नागरिक केसरी क्लब सदस्यों के साथ। जिसमें यहां सभी वर्गों के सदस्य खुशियां व नई ऊर्जा पाते हैं। अपनी बहुमुखी प्रतिभा से वे गायक, एक्टर, कवि, मार्गदर्शक बनकर मस्त-व्यस्त, हंसते मुस्कुराते हुए जीवन बसर करने का संदेश देते हैं।  हमने कोरोना काल बीमारी में बचाव के साथ-साथ परिवारों को जोडऩे का अद्भुत कार्य किया है। इस दौरान हंसो-हंसाओ, आई वैशाखी, दिल की बात, जुगलबंदी कम्पीटीशन कराकर वरिष्ठïजनों की  वुर्चअल, ऑनलाइन वीडियोज से सारी दुनिया में एक नर्ई पहचान बनाई कि हम किसी से कम नहीं। वैशाखी पर्व हमारी भारतीय सांस्कृतिक एकता व खुशहाली का प्रतीक है। इस अवसर पर युवा पीढ़ी को संस्कारित कर जोडऩे का 
प्रयास करें। 
ये सुविचार चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा ने  ग्रेटर कैलाश शाखा में वैशाखी महोत्सव पर्व पर कहे। इस अवसर पर समाजसेवी रजनीश गोयनका ने कहा कि केसरी क्लब में नई प्रेरणाएं मिलने के साथ खूब आनंद आता है।  जहां सभी सदस्य मिल बांटकर खुशियां पाते हैं कि इससे बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि 
मुझे जब भी वरिष्ठï नागरिकों की सेवा का अवसर मिलेगा मैं 
अवश्य करूंगा। वैशाखी पर्व के उपलक्ष्य में वरिष्ठï सदस्या प्रभा जी, अनिता भाटिया, रत्ना गुलाटी, शशि चोपड़ा, बलदेव गाबा, विनय मेहता, राजे बिदानी, नीरू भाटिया, विजय कुमार, विमलेश, कैलाश रानी, ऋषि पाल सिंह, एस पी बत्रा, रेखा ने एक से बढ़कर एक रोचक पंजाबी गीतों व टप्पों  के कार्यक्रम रखे। वालंटियर नीरू भाटिया ने वरिष्ठïजनों को गीत-संगीत सिखाने की सेवाएं दी और कार्यक्रम में मधुर सहगान भी गाया 
एस पी अरोड़ा- शीला अरोड़ा का जुगलबंदी गीत कमाल का रहा। शाखाध्यक्ष अंजू कश्यप की देखरेख में वरिष्ठï सदस्य हरीश गुप्ता, सी एल जैन व अन्य सदस्यों के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरूआत गायत्री मंत्र से हुई। इस मौके पर किरण चोपड़ा व अशोक चोपड़ा ने वरिष्ठïजनों का आशीर्वाद पाया। नरेश चंद ने क्लब में अपनी सेवाएं दी। 
 रिपोर्ट: उमेश महतों
होने वाला कार्यक्रम
शाखा की बैठक 29 अप्रैल (शुक्रवार) को होगी।
समय: सुबह 11:00 से दोपहर 1.00 बजे तक।  
सनातन धर्म मंदिर, ग्रेटर कैलाश पार्ट- 2, नई दिल्ली। 
हैल्पलाइन नं. 9811030309

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।