वरिष्ठजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मानवता कल्याण हेतु वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की ओर से होटल सिटी, पार्क, पीतमपुरा, नई दिल्ली में सुप्रसिद्ध पाश्र्व गायक शंकर साहनी ने गरिमापूर्ण महा मृत्युंजय मंत्र का 108 बार पाठ करके आध्यात्मिक जगत में धूम मचा दी। इस भव्य आयोजन की सफलता में वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की सभी शाखा सदस्यों व ब्रांच हैड का योगदान रहा।
अमर शहीद लाला जगत नारायण, कलम के सिपाही अमर हुतात्मा श्री रमेश चन्द्र एवं निर्भीक सम्पादक स्व. श्री अश्विनी कुमार चोपड़ा को समर्पित महामृत्युंजय मंत्र पाठ कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई जिसमें वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन एवं पंजाब केसरी की डायरेक्टर श्रीमती किरण शर्मा चोपड़ा, पंजाब केसरी के डायरेक्टर आदित्य नारायण चोपड़ा, आकाश चोपड़ा,अर्जुन चोपड़ा, पुत्रवधुएं श्रीमती सोनम चोपड़ा, राधिका चोपड़ा, सना चोपड़ा, ललित होटल की प्रमुख मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योत्सना सूरी की सहभागिता रही। क्लब की चेयरपर्सन श्रीमती किरण शर्मा चोपड़ा ने कहा हम सभी यहां एकत्रित होकर उपेक्षावृत्ति, डिप्रेशन अकेलेपन तथा बीमारियों से जूझ रहे लाखों बुजुर्गों के उत्तम स्वास्थ्य, मंगलमय जीवन, शुभकामनाओं से प्रभु-प्रार्थना कर रहे हैं कि उनका जीवन सार्थक बनें जिसके लिए पिछले 15 वर्षों से नियमित महामृत्युंजय मंत्र पाठ किया जा रहा है जिसमें सिटी होटल पार्क के प्रमुख स्व.राजेन्द्र कुमार अग्रवाल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा, जिसे अब पूरी जिम्मेदारी से उनके होनहार सपूत विजय अग्रवाल निभा रहे हैं। वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब समस्त बुजुर्गों के मनोरंजन हेतु रैम्प वाक, टैलेंट शो के मस्त व्यस्त कार्यक्रमों का शानदार आयोजन करता रहा है जिसमें श्रीमती ज्योत्सना सूरी का भरपूर योगदान मिला है। हर माह 6 तारीख को सम्पन्न लोगों से जरूरतमंद बुजुर्गों का अडोप्शन कराते हैं। आर्थिक दृष्टि से पिछड़े बुजुर्गों को भी 1000 से 3000 रुपए मासिक आर्थिक सहयोग व राहत सामग्री देकर क्लब उन्हें सशक्त
बनाता है।
महामृत्युंजय मंत्र के सस्वर पाठ में सभी सदस्य बराबर हैं,कोई छोटा-बड़ा नहीं। यह आध्यात्मिक कार्यक्रम मानवता को समर्पित है। गायक शंकर साहनी के भव्य धार्मिक कार्यक्रम में सुरताल से हनुमान चालीसा व मधुर भजनों से सैकड़ों वरिष्ठजन झूम उठे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उत्तर भारत के प्रमुख बजरंग लाल, यूनाइटिड हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भगवान गोयल, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री मदनलाल खुराना की धर्मपत्नी श्रीमती राज खुराना, अंकुश विज समाजसेवी डी.पी पप्पू, महेन्द्र नागपाल, संजय मलिक, पवन मौंगा, मंजीत सिंह बेनीवाल, प्रवीण बंसल, राज कुमार जैन, शिवम छाबड़ा, अरोड़ा, बजाज व घई परिवार,महेन्द्र खुराना
प्रतिष्ठित सज्जन व समाजसेवी उपस्थित थे। केसरी क्लब सदस्यों के अलावा पंजाब केसरी के वालंटियरों, जे.आर. मीडिया सोशल मीडिया टीम का भी योगदान रहा। जोड़ों की सेवा में कुलदीप सेवक
जत्था, रानीबाग, दिल्ली की सराहनीय भूमिका रही।
मानवीय संवेदनाओं से भरपूर कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार हरीश चोपड़ा ने किया। आध्यात्मिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ईश्वर टीवी, साधना गोल्ड, हर खबर, एम.एच.वन द्वारा किया गया। क्लब की डाक्यूमैंट्री फिल्म दिल से का भी प्रेरक-प्रदर्शन हुआ।
– चन्द्रमोहन आर्य