सबके चहेते... कपिल शर्मा होंगे चीफ गैस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सबके चहेते… कपिल शर्मा होंगे चीफ गैस्ट

जी हां, जबसे हमारा वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब का हंसो और हंसाओ कम्पीटिशन आनलाइन शुरू हुआ है तब

जी हां, जबसे हमारा वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब का हंसो और हंसाओ कम्पीटिशन आनलाइन शुरू हुआ है तब से सबको मैंने अनुमान लगाने के लिए कहा था कि बताओ आपका चीफ गैस्ट कौन होगा, या आप किसको चाहते हो तो बहुत से वरिष्ठ नागरिकों ने अनुमान लगाया। किसी ने अर्चना पूर्ण सिंह, राजू श्रीवास्तव, घूग्गी, चाचा रौनकी, भारती के नाम लिए। एक गुरुग्राम की सदस्या वीना श्रीवास्तव 68 वर्षीय ने ठीक अनुमान लगाया, जिसका स्पैशल प्राइज होगा परन्तु बहुत से मैसेज हमारी हेल्पलाइन और मेल व्हाट्सएप पर आए कि ‘काश कपिल शर्मा हो’। गुरुग्राम की आशा चौधरी 76 वर्षीय कहती हैं मेरा सपना है हमारे चीफ गेस्ट कपिल शर्मा हों। 
माडल टाउन की श्रीमती नंदा ने कहा कि मैडम जी आप तो अपने वरिष्ठ नागरिकों की हर इच्छा पूरी करते हो क्यों न कपिल शर्मा को बुलाओ परन्तु मैं समझती हूं मुश्किल है। नरेला गांव के दहिया जी 90 वर्षीय ने कहा कि कपिल शर्मा बड़ा आदमी है, उसके पास हमारे लिए समय हो तो क्या बात है। फरीदाबाद के रिटायर्ड कर्नल जटवानी जी 85 साल और कथूरिया जी 86 साल कहते हैं कि किरण जी हमने देखा है वह अपनी मां को बहुत इज्जत और प्यार देता है। अगर आप कहेंगी तो वह हमारे लिए अवश्य आएगा। पंजाबी बाग की ब्रांच हैड किरण मदान जी ने कहा कि अगर कपिल शर्मा आ जाए तो हमारे बुजुर्गों की हंस-हंस कर आधी बीमारियां ठीक हो जाएंगी। हैदराबाद की मीना मोथा जी कहती हैं जल्दी बताएं कहीं यह वो तो नहीं… कपिल शर्मा। नोएडा की अभी जी कहते हैं अगर हमारे लिए कपिल देव आ सकता है, कपिल शर्मा क्यों नहीं। कपिल शर्मा के लिए इतने मैसेज और चाहने वालों की फरमाइश है कि पूरी अखबार भर जाएगी तो भी समाप्त नहीं होंगे।
मेरा दिल करता है काश! हमारे फिजिकल लाइव प्रोग्राम चल रहे  होते तो मैं आपके मुख पर मुस्कराहट और खुशी देखकर मेरा काम करने का जुनून और भी बढ़ जाता। क्योंकि आपके चेहरे की खुशियां मैंने हंसराज हंस, दिलेर मेहंदी, मिक्का, जसबीर जस्सी, शंकर साहनी, सिद्धार्थ मोहन, नरेन्द्र चंचल, हनी सिंह, मस्ती के साथ प्रोग्राम करते देखी है। कपिल शर्मा को देखकर तो आपकी खुशियों की सीमा नहीं होगी।
आप सबने सच कहा कि कपिल शर्मा एक वो शख्स है जो सारी दुनिया को हंसाता है। सच पूछो तो जब मैं उदास होती हूं तो उसका यूट्यूब पर एक एपीसोड देखकर बहुत अच्छा महसूस करती हूं। क्योंकि हम सब जानते हैं किसी को रुलाना तो आसान है, खुश करना बहुत मुश्किल। वाकई कपिल शर्मा ने पहली बार देश में अपना अलग तरह हंसाने के प्लेटफोर्म पर नया ही मुकाम बनाया है। कोई सोच भी नहीं सकता था कि इंडिया में कोई ऐसा शो भी होगा, जहां बड़े-बड़े सैलेब्रेटिज हिस्सा लेंगे और कपिल शर्मा के साथ सबको हंसाएंगे। जब मैं विदेशों में भी गई तो वहां भी लोगों में कपिल शर्मा शो की बहुत चर्चा है। विशेषकर जब मैं बताती हूं आई बिलोंग टू पंजाब (जालंधर) और मैं किरण शर्मा चोपड़ा हूं तो एकदम सब पूछते हैं-इज कपिल शर्मा बिलोंग टू यूअर फैमिली। सच में अभी तक मैं उसे मिली नहीं थी परन्तु बहुत ही अपना सा लगता था। अब मुलाकात हुई, बातचीत हुई। पहले तो मैं उसके काम और हंसाने की प्रशंसक थी, अब तो मैं उसकी प्रशंसक और भी हो गई कि वह बहुत ही नेक दिल का अच्छा जमीन से जुड़ा, संस्कारों वाला इंसान है। जिसे कोई मिलकर गर्व महसूस करेगा। इससे ज्यादा और क्या हो सकता है कि वो अपनी मां की बहुत इज्जत करता है। अपने शो में बिठाता है और सबको बड़े गर्व से मिलाता है। कपिल के अनुसार वो आज जो कुछ भी है अपनी मां के आशीर्वाद और उसके सहयोग से है। उसने जो कुछ भी सीखा है अपनी मां से सीखा। यही कारण है वो मेहनत करके जिन्दगी में ऊपर उठा है। यहां तक उसके पिता जो सर्विसमैन थे, घर में बहुत तंगी थी और उनको कैंसर हो गया तो कपिल ने कभी बूथ पर काम कर, कभी-कभी छोटे-छोटे रोल कर अपने पिता का इलाज करवाया। जिन्दगी में बहुत मेहनत की, कभी हार नहीं मानी। अपनी बहन की जो उसे बहुत प्यारी है, शादी की। उनका बड़ा प्यारा परिवार है। 2 भाई, एक बहन, मां और अब मैं समझती हूं उसकी पत्नी गिन्नी उसकी प्रेरणा है। जो बहुत खुशकिस्मत है। जिसे कपिल जैसा संस्कारी पति मिला, जो प्रोड्यूसर, एक्टर, डायरैक्टर होने के साथ संस्कारी बेटा, भाई, पति और अब पिता है। यही नहीं कपिल शर्मा की सारी आफिस की टीम बहुत 
अच्छी है।
यही उसके संस्कार हैं कि मैंने जब फोन कर पूछा कि कपिल जी आप हमारे चीफ गेस्ट बनोगे और जब मैंने उनको अपने वरिष्ठ नागरिक क्लब के बारे में बताया कि लाखों बुजुर्ग जुड़े हुए हैं।  23 ब्रांच हैं, अच्छे घरों के बुजुर्ग और जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए काम होता है, तो उन्होंने एक सैकेंड नहीं लगाया, कहा, ‘‘किरण मेम नेकी और पूछ-पूछ, मेरे लिए इससे बड़ी बात हो ही नहीं सकती।’’ मैं अवश्य ही चीफ गेस्ट बनूंगा और अगर आप वैसे ही बुलाओगे तो भी मैं बुजुर्गों की सेवा के लिए आऊंगा। अभी की मेरी तबीयत ठीक नहीं, थोड़ी सी बैक प्रोब्लम है, पर तब तक मैं ठीक हो जाऊंगा और अवश्य आऊंगा।’’ जब मैंने बताया कि यह प्रोग्राम आनलाइन है और आपको आनलाइन ही आना हैै और मैंने बताया कि हमारे क्लब के सदस्य बुजुर्ग नहीं यंग ब्वाय एंड गर्ल्स हैं वह डांस, गाने, एक्टिंग, शेयरो-शायरी और फैशन शो भी करते हैं तो उन्हें बहुत आनंद आया और उन्होंने वायदा किया। जैसे ही कोरोना से मुक्ति पा लेंगे सब ठीक-ठाक हो जाएगा मैं आपके बुजुर्गों के साथ स्पेशल प्रोग्राम करूंगा। तब तक अपने सदस्यों को कहें मेरे प्रोग्राम में आने के लिए तैयारी करें, हंसे और हंसाये यह एक अनूठा प्रोग्राम होगा। दर्शक भी बुजुर्ग होंगे, प्रस्तुति भी बुजुर्ग करेंगे कपिल शर्मा के साथ। आप सब सदस्यों को कह दें कि जल्दी कपिल शर्मा अपनी मां के साथ आप सबका आशीर्वाद लेने आएंगे। तब तक आप अपने आशीर्वाद बनाए रखें। मुझे आशीर्वाद देते रहें, ताकि मैं जल्दी से जल्दी अपने कमर दर्द से छुटकारा पा लूं।
मुझे मालूम है आज यह सब पढक़र मेरे सारे सदस्य बहुत खुश होंगे, उत्सुक होंगे, ढेरों आशीर्वाद कपिल शर्मा को दे रहे होंगे- Stay Safe Stay Healthy.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।