आओ मिलें... यंग टैलेंटेड जजों से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आओ मिलें… यंग टैलेंटेड जजों से

हम जब भी कोई कम्पीटीशन करते हैं, कोशिश होती है कि यंग प्रतिभाशाली जज बनाएं, जिसे पाकर हमारे

हम जब भी कोई कम्पीटीशन करते हैं, कोशिश होती है कि यंग प्रतिभाशाली जज बनाएं, जिसे पाकर हमारे सभी वरिष्ठ नागरिक भी खुश हों और उनको गर्व महसूस हो कि उनकी परफोरमेन्स को कितने टैलेंटेड लोग जज कर रहे हैं।  कोरोना काल को मात देने के लिए ताकि हमारे वरिष्ठ नागरिक उदास न हों, अकेलापन न महसूस करें, डिप्रेशन में न जाएं इसलिए हम ऑनलाइन कई कम्पीटीशन कर रहे हैं और डॉक्टर के साथ वेबिनार कर रहे हैं और जरूरतमंदों को उनके घर राशन और आर्थिक सहायता पहुंचा रहे हैं। हमारा पिछला कम्पीटीशन बहुत ही सफल रहा और इंटरनेशनल बन गया, क्योंकि जज तो वाक्य में जज थे ही, प्रतियोगी भी बहुत से अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड से हिस्सा ले रहे थे।
अब जो हमने कम्पीटीशन का नाम दिया है हंसो और हंसाओ यानी जिन्दगी में सबको खुशी और गम है, टैन्शन है, उदासी भी है परन्तु जिन्दगी को खुशहाल बनाने के लिए हम सबको कोशिश करनी चाहिए कि हम कुछ ऐसा करें कि दूूसरों के चेहरों पर मुस्कान आ जाए। 
सच में आज के जमाने में किसी को खुशी और स्माइल देना बहुत ही पुण्य का काम है। क्योंकि किसी को दुख देना और रूलाना तो आसान है परन्तु खुश करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। सो हमारे वरिष्ठ नागरिक बहुत मेहनत कर रहे हैं। कोई चुटकुला सुनाकर, कोई पेरोडी गाकर,  कोई एक्टिंग करके, तो आओ आज आपको अपने टैलेंटेड यंग जजों से मिलाते हैं, जो अपनी-अपनी फील्ड में बहुत टैलेंटेड हैं। सच पूछो तो सभी जज एक तरह के टैलेंटेड फूलों का गुलदस्ता है। 
और आपको यह भी बता दूं कि 1 अप्रैल को हमारे साथ एक बहुत ही मशहूर हस्ती चीफ गैस्ट बनने वाली हैं, जिनका नाम सुनकर आपका मन खुश होगा और स्माइल भी चेहरे पर आ जाएगी, तो मैं आपको अनुमान लगाने के लिए कहती हूं कि कौन सा चीफ गेस्ट होगा जो सबको हंसाने के लिए मशहूर है। जिसने हंसने हंसाने पर एक अपना नाम पेटेंट किया है, जल्दी से सारे मेम्बर अपना अनुमान हमारी हैल्पलाइन पर अपने नाम के साथ भेंजे। देखते हैं कौन पहचानता है, कौन सबसे पहले पहचान करता है।
1614107161 pa11
1614107212 aaaaaaa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।