आज का दौर तो शत-प्रतिशत सोशल मीडिया का ही है। सोशल मीडिया हर किसी की खासकर यूथ की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। हमारे हाथ में मोबाइल इतना जरूरी है जैसे जिंदगी के लिए सांसें। मोबाइल एंड्रायड या सादा या फिर कितना भी महंगा क्यों न हो, बस वह लेटेस्ट और तड़क-भड़क वाला होना चाहिए। कानों में ईयर फोन इसी मोबाइल से जोड़कर हमारा यूथ खुद को और अपनी जिंदगी को आगे बढ़ा रहा है। नई कड़ी में सोशल साइट्स से जुड़ी चीज का नाम है किकी डांस। मैंने जितना इसके बारे में पढ़ा, समझा और देखा वो यही है कि एक कनाडाई संगीतकार ने किकी डांस ईजाद किया और इस गाने के नहीं समझ आने वाले बोल और तेज-तर्रार इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक पर लोग अपनी चलती कार से उतर कर इस धुन पर डांस करने लगते हैं। कहते हैं कि गाड़ी स्लो स्पीड पर सैट कर लो और फिर ड्राइविंग सीट से उतर जाओ और डांस करते हुए आगे बढ़ो। इससे बड़ा आनंद और एनर्जी मिलती है। जो वीडियो मोबाइल पर पोस्ट किए गए हैं उसमें ग्लैमरस ड्रेस पहने हुए लड़के और लड़कियां किकी डांस के दौरान खंभों से या बाएं-दाएं किसी वाहन से टकराकर गिर रहे हैं, लेकिन ये वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो चुके हैं कि आंकड़ा कई करोड़ पार कर चुका है।
आखिरकार दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस को एडवाइजरी जारी करनी पड़ी कि लोग कारों में अपने बच्चों को किकी डांस न करने दें। यह घातक है। जिस चीज को मना करो उस चीज को करना हमारे यहां एक फितरत है। मेरा मानना है कि आज के सामाजिक युग में यूथ केवल आराम पसंद है और जो कुछ वह नया करना चाहता है, वह अपने मोबाइल के दम पर करना चाहता है। पहले ब्ल्यू व्हेल को देख कइयों ने अपनी नसें काटी और सुप्रीम कोर्ट तक को लोगों को सावधान करना पड़ा और अब ये किकी डांस। अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए और खुद को स्थापित करने के लिए डांसर या अन्य लोग तरह-तरह के माध्यमों से आगे बढ़ रहे हैं। कोई यू-ट्यूब में जाकर अपने आपको प्रोजेक्ट कर रहा है, तो कोई फेसबुक के माध्यम से, तो कोई ट्वीट करके। चीज अच्छी है या बुरी, लोकप्रियता तो मिल ही जाती है। बदनाम होंगे तो क्या नाम न होगा, यह सोचकर अपने वीडियो पोस्ट करने के बाद इसके वायरल होने का हर किसी को इंतजार रहता है। अब किकी डांस यूथ को अपनी लपेट में ले चुका है।
हमारा खुद का पंजाब केसरी चैनल है, इसलिए किसी चीज के वायरल होने और करने के तकनीकी पहलुओं को हम अच्छे से जानते हैं और मेरा मानना है कि जमीनी हकीकत को समझें और किकी डांस जैसी वायरल हो रही चीजों को देखकर खुद समझें। संगीत को अपने ढंग से एंज्वॉय करें। वह आप अपने घर में भी एंज्वॉय कर सकते हैं लेकिन कार चलाकर उसके साथ चलते हुए नाचने का मतलब है मौत को आमंत्रण देना। यूथ हमारे देश का भविष्य है। मैं समझती हूं कि यह एक चतुराई से बनाया हुआ स्टंटनुमा संगीत है। लिहाजा हमें सावधान रहना होगा। जान है तो जहान है। जिंदगी है तभी चलेगी कार, आज चल रही है और खराब हो गई तो माता-पिता आपको नई ला देंगे, लेकिन अपनी जिंदगी के बारे में सावधान रहें और किसी भी वायरल हो रही चीज को देखकर खुद को सुरक्षित रखें। यद्यपि पुलिस ने जो एक्शन लिया वो समय पर लिया है, लेकिन किकी डांस की लोकप्रियता भी तो मुकाम पर है। टैक्नोलॉजी या मोबाइल का प्रयोग और इसके एप्स का प्रयोग लिमिट में ही किया जाए तो अच्छा है। यही यूथ के हित में है।