वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की शाखाएं आरंभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की शाखाएं आरंभ

अत्यधिक सर्दी के कारण 10 जनवरी से 15 फरवरी तक शरदकालीन छुट्टियां घोषित करनी पड़ी।

अत्यधिक सर्दी के कारण वरिष्ठï सदस्यों के स्वास्थ्य, सेहत व पर्यावरणीय परिस्थितियों के चलते हमें 10 जनवरी से 15 फरवरी तक शरदकालीन छुट्टियां घोषित करनी पड़ी। मुझे मालूम है कि अधिकतर सदस्य इन छुट्टिïयों के पक्ष में नहीं थे। परंतु मानवता के नाते हम अपने सदस्यों के लिए हर तरह से सुरक्षा चाहते हैं। छुट्टियों के कारण हमने इस दौरान बचपन की यादें कम्पीटीशन चलाया जिसमें देशभर की शाखाओं के हजारों सदस्यों ने बढ़चढ़ कर बड़ी लग्न व उत्साह से भाग लिया। ये कम्पीटीशन ना केवल देश में बल्कि विदेशों से भी सदस्यों ने जिंदादिली से भाग लिया।

इस दौरान बच्चों जैसी ड्रैस पहनकर, मोनो एक्टिंग करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। कमाल का आयोजन रहा। सभी शाखाओं से भारी उत्साह के साथ न केवल भाग लिया अपितु अपनी वीडियो के माध्यम से जन-जन तक इसमें ऊर्जा भरके समाज को नया संदेश दिया। जो भी 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठï नागरिक हैं, वे भी बचपन जैसी भूमिका प्रस्तुति करके अपनी मनोरंजक वीडियो भेज सकते हैं।

अब मौसम बदल रहा है। सभी शाखाओं के सदस्य नए उत्साह से केसरी क्लब में नए टैलेंट के साथ कार्यक्रमों में भाग लेने की चाह रखते हैं। अत: उनकी केसरी क्लब के प्रति सात्विक, शुद्घ भावना, तथा लग्न को देखते हुए 15 फरवरी से वरिष्ठï नागरिक केसरी क्लब की सभी शाखाएं पुन: प्रारम्भ हो गई हैं। मेरा मानना है कि सभी सदस्य 21वें वर्ष में क्लब के पवित्र मिशन तथा वरिष्ठïजनों की सेवा भावना से भाग लें। जो गतिविधियां कार्यक्रम रखें उसमें पूर्ण मर्यादा व अनुशासन का विशेष ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।