अश्विनी मिन्ना अवार्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अश्विनी मिन्ना अवार्ड

अश्विनी जी एक अच्छे गायक, पत्रकार, खिलाड़ी, राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ वरिष्ठजनों के हितैषी थे।

अश्विनी जी एक अच्छे गायक, पत्रकार, खिलाड़ी, राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ वरिष्ठजनों के हितैषी थे। वे मधुर गीत-गाने का शौंक रखते थे। और अपने दोस्तों की महफिल में खूब रौनक लगाते थे। वे निर्भीक पत्रकार होते हुए भी मानवीय संवेदनाओं, भारतीय संस्कारों से ओत-प्रोत थे। उनका मानना था कि देश के नौनिहालों को संस्कारित करने के साथ उन्हें हर क्षेत्र में प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। बढ़ती उम्र में बुजुर्ग भी उसी परिस्थिति में होते हैं जहां उन्हें बच्चों, परिवार, समाज का प्यार, दुलार तथा उनके स्वास्थ का शुभचिन्तक चाहिए। अपने पूज्य दादा, अमर शहीद लाला जगत नारायण तथा पिता श्री रमेश चन्द्र के सान्निध्य उन्होंने बहुत से नैतिक मूल्य, देशप्रेम के मूल्यवान सद्गुण पाये। 
इसी कड़ी में अश्विनी मिन्ना अवार्ड के माध्यम से जहां हम बच्चों, युवाओं, टीन ऐज उभरते गायकों का कम्पीटीशन करा रहे हैं क्योंकि अश्विनी जी का मिशन था कि बुजुर्ग  हमारे सरताज, मार्गदर्शक, तथा अनुभवशील है। उन्हें भी अच्छे गीत, संगीत के माध्यम से इस प्रतियोगिता में शामिल किया जाये। सच पूछा जाये तो अश्विनी जी की हार्दिक अभिलाषा रही कि हमारे वरिष्ठïजन मस्त, व्यस्त, स्वस्थ, खुशहाल रहकर अपनी जिन्दगी पूरे जोश-होश से जीएं। इसीलिए अश्विनी मिन्ना अवार्ड में वरिष्ठïजन भी कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा बनेंगे।
बच्चों, टीन ऐज ग्रुप, युवाओं में अश्विनी मिन्ना अवार्ड के प्रति जहां देश भर से वीडियोज वरिष्ठï नागरिक फेसबुक पेज पर क्रेज बढ़ता जा रहा है, वहीं वरिष्ठï नागरिकों का उत्साह भी अपनी चरम ऊंचइयों पर है। पंजाबी बाग ब्रांच से जुड़ी सदस्या शशि बाला कनाडा से अपनी परफार्मेंस दे रही हैं, वहीं ग्रेटर कैलाश पार्ट टू के सदस्य विजय पुरी (62) मधुर गीत से अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। 
गुजरांवाला टाऊन ब्रांच की मीना गुप्ता (73) सांई भजन से शानदार रंग जमा रही है। फरीदाबाद के बृज किशोर (63) अपने जमाने का गीत गुनगुनाकर पुराने दिन याद कर रहें है। वहीं रोहिणी ब्रांच की सुनीता सेठी, नीलम व सुधा अरोड़ा (71) की  मस्तानी धुन का अपना ही मजा है। फिलहाल कम्पीटीशन में वरिष्ठïजनों के शामिल हो जाने से अश्विनी मिन्ना अवार्ड के चार चांद लग गए हैं। 
 कानपुर के ऋषभ मिश्रा (32)
 का देश भक्ति गीत युवाओं को स्फूर्ति प्रदान करने वाला है। कुल मिलाकर अश्विनी मिन्ना अवार्ड हर वर्ग के लिए चुनौतीपूर्ण कम्पीटीशन बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।