कत्ल होते रिश्तों का समाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कत्ल होते रिश्तों का समाज

NULL

रिश्ते लिबास नहीं हो सकते, ये बसते हैं दिलों में। जो जिस्म पे सजते हैं, वो रिश्ते नहीं होते। आज हम ऐसे समाज में रह रहे हैं जहां रिश्ते केवल लिबास हो गये हैं। उनकी कोई अहमियत नहीं रही। इंसानी रिश्तों का मनोविज्ञान बिल्कुल बदल चुका है। आज हर रिश्ता असंवेदनशील हो चुका है। रिश्ते की ओर से कब कौन सा रिश्ता नापाक हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। व्यक्ति, समाज और देश सभी एक-दूसरे से अंतर संबंधित हैं। अगर समाज ऐसा बन चुका है जहां हम भरोसा करना छोड़ चुके हैं तो दोषी कौन है? कोई खास समाज या सरकार या समूह दोषी नहीं है बल्कि समस्त मानवता जिम्मेदार है। महत्वाकांक्षाएं इतनी बढ़ चुकी हैं कि लोग रिश्तों को सीढ़ी की तरह इस्तेमाल कर ऊपर चढ़ जाना चाहते हैं और जब कहीं पहुंच जाये तो फिर उन्हीं रिश्तों का कत्ल कर दे। रिश्तों को ताक पर रखकर हत्यायें हो रही हैं, कुकर्म हो रहे हैं। किसी पर कोई यकीन करे तो कैसे। एक तरफ तो शिक्षा, विकास और प्रगति के लिए वैश्वीकरण की बात की जाती है तो वहीं दूसरी तरफ हम अपने आप में सिमटते जा रहे हैं।

आज सामाजिक सम्बन्धों के साथ-साथ परिवार के आत्मीय रिश्तों से जुड़े सरोकार बहुत कमजोर हो चुके हैं। सही बात तो यह है कि इस वैश्विक दौर में आत्मीय सम्बन्ध पर चोट करने वाली तमाम घटनायें हो गई हैं। न्यूज एक्स के प्रमुख पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इन्द्राणी मुखर्जी द्वारा अपनी बेटी की हत्या का मामला सामने आ चुका है। कभी टेलीविजन की दुनिया में अचानक छा जाने वाली इन्द्राणी मुखर्जी अब जेल में रह रही है। अब तो उसका चेहरा भी पहचाना नहीं जाता। कभी किसी टीवी एक्ट्रेस की हत्या उसके पति द्वारा कराये जाने की खबर आती है तो कभी बेटी द्वारा सम्पत्ति के लालच में अपने माता-पिता की निर्मम हत्या कर देने की खबरें आती हैं।

अब राजधानी में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल रह चुके स्वर्गीय एन. डी. तिवारी के पुत्र रोहित शेखर की हत्या के मामले में जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने उनकी पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है अपूर्वा ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है। हत्या के पीछे सम्पत्ति का मामला बताया जा रहा है। समाज हैरान है कि रोहित और अपूर्वा की शादी को कोई ज्यादा समय नहीं हुआ था तो क्या इतने कम समय में हालात यहां तक पहुंच गये थे कि अपूर्वा के सामने पति की हत्या करने का ही अकेला रास्ता बचा था। हो सकता है कि रोहित शेखर और अपूर्वा के रिश्ते काफी हद तक कड़वाहट भरे हो चुके हों लेकिन क्या स्थिति ऐसी आ चुकी थी कि अपराध को अंजाम दे दिया गया? नहीं कहा जा सकता कि अदालत में मुकदमा क्या मोड़ लेता है और रोहित शेखर को क्या इन्साफ मिलता है या नहीं।

अगर अपूर्वा का कबूलनामा सच्चाई है तो फिर सवाल समाज के सामने है। अपूर्वा सुप्रीम कोर्ट की वकील है तो उसके अपराध करते समय इसके कानूनी अंजाम के बारे में सोचा क्यों नहीं। रिश्ते बिगड़ जाने पर वह रोहित से अलग हो सकती थी। समाज में अपने सम्मान की लड़ाई लड़ सकती थी लेकिन कहते हैं कि अपराध करते समय व्यक्ति अपना विवेक खो देता है। क्या अपूर्वा द्वारा किये गये अपराध के पीछे केवल सम्पत्ति का मामला है या कोई और साजिश। जहां तक पति-पत्नी के रिश्तों का सवाल है, एक-दूसरे की इच्छाओं का सम्मान करना दोनों की ही जिम्मेदारी है लेकिन कभी-कभी हालात काफी जटिल हो जाते हैं।

कई बार संपत्ति से बेदखली से भी रिश्तों की जमीन दरक जाती है। रिश्तों की सहजता ही भावी पीढ़ियों को तैयार करनी है। पारिवारिक मूल्यों के खत्म होने का रोना हर तरफ से सुनाई देता है। बस हो, ट्रेन हो, मुहल्ला हो या चौराहा हर कोई चर्चा करता नजर आता है कि समाज कितना विदूप हो चुका है लेकिन कोई इस तह में जाने की जरूरत नहीं समझता कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है। पति-पत्नी, बच्चे और अभिभावक या परिवार के आत्मीय सम्बन्धों से जुड़ी आपराधिक घटनायें सीधे सामाजिक ढांचे की दीवारों के दरकने के ही संकेत दे रहे हैं। वर्तमान में भागती और हांफती जिंदगी के बीच उठ रहे सवाल काफी तीखे हैं।

क्या सामाजिक रिश्तों में कड़वाहट और बढ़ेगी? क्या भविष्य में विवाह और सामाजिक ढांचा बचा रहेगा? क्या बच्चों को परिवार का स्नेह, संवेदनाओं का अहसास, मूल्यों और संस्कारों की सीख मिल पाएगी? इन प्रश्नों का जवाब हमें समाज के भीतर ही खोजना होगा। समाज में आपसी संवाद खत्म हो रहा है। तानाबाना इतना कमजोर हो चुका है कि रिश्ते खून की होली खेल रहे हैं। आज हमारी संस्कृति का वैश्विक सम्पर्क काफी बढ़ चुका है। रिश्तों का स्वरूप बदलना स्वाभाविक है लेकिन रिश्ते ही खून बहाने लगे तो होगा क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।