खूब जोश से जमकर मनाया 15 अगस्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खूब जोश से जमकर मनाया 15 अगस्त

आजादी के 75 साल का अवसर वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सदस्यों ने बड़ी धूमधाम, उत्साह और जोश

आजादी के 75 साल का अवसर वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सदस्यों ने बड़ी धूमधाम, उत्साह और जोश से मनाया। क्या जोश था सब एक से बढ़कर एक, कोई किसी से कम नहीं। यह हमारे फेसबुक पेज पर 3 दिन चला। सभी शाखाओं के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ऐसा माहौल था कि देशभक्ति का पूरा जोश था। हो भी क्यों न ये अवसर देश के स्वाधीनता संग्राम में खुद को आहूत करने वाली महान विभूतियों के चरणों में आदरपूर्वक नमन करने का ये अवसर है उन वीर जवानों को प्रणाम करने का, जिन्होंने आजादी के बाद भी राष्ट्र रक्षा की परम्परा को जीवित रखा और देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। 
ये अवसर है उन पुण्य आत्माओं का वंदन करने का, जिन्होंने आजाद भारत के पुनर्निर्माण में प्रगति की। एक-एक ईंट रखी और 75 वर्ष में देश को यहां तक लाए। आजादी के 75 साल का ये अवसर एक अमृत की तरह वर्तमान पीढ़ी को प्राप्त होगा। एक ऐसा अमृत, जो हमें प्रतिपल देश के लिए जीने और कुछ करने के लिए प्रेरित करेगा। इसीलिए वरिष्ठ नागरिक केसरी 
क्लब के सदस्य जो इस अमृत महोत्सव का गवाह बनेंगे और आने वाली पीढिय़ों को देशभक्ति, देशप्रेम का संदेश देंगे। 
सच में जब उनकी वीडियो बनाने में उनके बच्चे, बेटे, बहुओं और पोते-पोतियों ने साथ दिया होगा, तो जरूर उनके मन में भी नया जोश, नया उत्साह उभरा होगा। कइयों को अपने देश का इतिहास भी समझ आया होगा। आइये देखें कुछ झलकियां। द्य
जादी के 75 साल का अवसर वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सदस्यों ने बड़ी धूमधाम, उत्साह और जोश से मनाया। क्या जोश था सब एक से बढ़कर एक, कोई किसी से कम नहीं। यह हमारे फेसबुक पेज पर 3 दिन चला। सभी शाखाओं के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ऐसा माहौल था कि देशभक्ति का पूरा जोश था। हो भी क्यों न ये अवसर देश के स्वाधीनता संग्राम में खुद को आहूत करने वाली महान विभूतियों के चरणों में आदरपूर्वक नमन करने का ये अवसर है उन वीर जवानों को प्रणाम करने का, जिन्होंने आजादी के बाद भी राष्ट्र रक्षा की परम्परा को जीवित रखा और देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। 
ये अवसर है उन पुण्य आत्माओं का वंदन करने का, जिन्होंने आजाद भारत के पुनर्निर्माण में प्रगति की। एक-एक ईंट रखी और 75 वर्ष में देश को यहां तक लाए। आजादी के 75 साल का ये अवसर एक अमृत की तरह वर्तमान पीढ़ी को प्राप्त होगा। एक ऐसा अमृत, जो हमें प्रतिपल देश के लिए जीने और कुछ करने के लिए प्रेरित करेगा। इसीलिए वरिष्ठ नागरिक केसरी 
क्लब के सदस्य जो इस अमृत महोत्सव का गवाह बनेंगे और आने वाली पीढिय़ों को देशभक्ति, देशप्रेम का संदेश देंगे। 
सच में जब उनकी वीडियो बनाने में उनके बच्चे, बेटे, बहुओं और पोते-पोतियों ने साथ दिया होगा, तो जरूर उनके मन में भी नया जोश, नया उत्साह उभरा होगा। कइयों को अपने देश का इतिहास भी समझ आया होगा। आइये देखें कुछ झलकियां। द्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।