बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने आये अभिनेता मोहित रैना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने आये अभिनेता मोहित रैना

बहुत खूबसूरत लाजवाब है,
जिन्दगी का सफर।
प्रभु भक्ति की मस्ती में,
झूमते चलते रहो बशर,
राह में आयेंगी रुकावटें,
तुम खोना नहीं धीरज,
ईश कृपा से सुहावने लगेंगे,
खौफनाक मंजर।।
वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब बुजुर्गों को खुशियां देने के लिए हर प्रकार से समर्पित है। समय-समय पर बड़े-बड़े डाक्टर, धर्माचार्य फिल्मी कलाकार भी वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब में वरिष्ठजनों को खुशियों से लबालब भर देते हैं, मनोबल बढ़ाते हुए, उनके हमसफर बनकर नाचते, गाते बेहद खुशियां देते हैं, तथा स्वयं भी आनन्दमग्न होकर खुशियां ही खुशियां व उनका दिल से आशीर्वाद पाते हैं। गत् दिनों देवों के देव महादेव सीरियल के लोकप्रिय अभिनेता मोहित रैना अचानक वरिष्ठजनों के बीच पधारे तो सभी सदस्य हैरान रह गए और मदमस्त होकर झूम उठे। चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा एवं शाखाध्यक्ष किरण मदान की देखरेख में सदस्यों ने भगवान शिव शंकर, उर्फ अभिनेता मोहित रैना से भावपूर्ण प्रश्न पूछे। तो देवों के देव महादेव की सफलता में उन्होंने बताया कि भारत धर्मप्रिय देश है, जहां बच्चों, युवाओं में संस्कार हैं, विशेषकर बुजुर्गों में तो विशेष लगाव, और भारी उत्साह है,श्रद्धा से जहां भी मिलते हैं, बहुत ही ज्यादा सम्मान देते हैं। उन्होंने बताया मेरी पृष्ठभूमि जम्मू की है। जहां मुझे अन्य विषयों के अतिरिक्त संस्कृत का ज्ञान तथा माता-पिता, गुरू के संस्कार की भूमिका में सहायक रहे। जम्मू में डोगरा समुदाय के साथ अन्य संस्कृतियों के अच्छे … गुण – रहन सहन का मेरे जीवन पर प्रभाव रहा। उन्होंने वरिष्ठजनों को मस्त, व्यस्त, खुशहाल कर्म करने के साथ रैम्प वॉक, नाच, गाकर जीवन आनंद लेने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मोटीवेटर, अंकित कुमार ने बुजुर्गों से कहा बच्चों से अपेक्षा न रखकर, अपना जीवन स्वाभिमान से जीने की इच्छा रखें । वर्तमान परिस्थितियों में दूसरों से होड़ नहीं, अपनी योग्यता व
साधनों से जीवन यात्रा करें।
सदस्यों ने क्लासिकल समूहगान से अतिथियों का स्वागत किया। गायत्री मंत्र से शाखा की शुरुआत हुई। इस अवसर पर पंजाब केसरी के डायरेक्टर अर्जुन चोपड़ा भी मौजूद रहे। आशा महाजन ने आसन करवाये। शहीदों परिवारों की सहायतार्थ अभियान चलामा गया। रुबी खुराना, करुणा गोयल, ऊषा जैन के योगदान से कार्यक्रम सफल रहा।
रिपोर्ट:- चन्द्रमोहन आर्य
होने वाला कार्यक्रम
शाखा की बैठक 20 दिसम्बर बुधवार को होगी।
स्थान: जेआर मीडिया संस्थान, पंजाब केसरी परिसर, वजीरपुर दिल्ली। हैल्पलाइन नं. : 9910593661/ 9711140798

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।