दिवाली के दौरान पटाखों से कौन-सा धुआं निकलता है? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिवाली के दौरान पटाखों से कौन-सा धुआं निकलता है?

दिवाली पर लोग पटाखे फोड़कर त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं

pexels enginakyurt 3656267

पटाखे को जलते हुए देखना और फोड़ना तो हम सभी को पसंद है

लेकिन इससे निकलने वाला धुआं कितना खतरनाक होता है

पटाखों से सल्फर डाई ऑक्साइड, नाइट्रस ऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड आदि कई तरह की गैसें निकलती हैं

pexels public domain pictures 40970

इसके साथ ही, हेवी मेटल्स सल्फर, लेड, क्रोमियम, कोबाल्ट, मरकरी मैग्नीशियम जैसी गैस भी निकलती हैं

pexels jesus esteban san jose 11194232 26775263

पटाखों से निकलने वाली ये गैसें काफी खतरनाक होती है, जो शरीर के लिए काफी नुकसानदायक होती है

pexels damir mijailovic 1921088 6282787

इसलिए ब्लड प्रेशर, अस्थमा और हार्ट के मरीजों को सावधानी बरतने की जरूरत होती है

वहीं, गर्भवती महिलाओं को ज्यादा सावधानी से रहने की जरूरत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।