Online Shopping Scam: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय बरतें ये सावधानियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Online Shopping Scam: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय बरतें ये सावधानियां

Online Shopping Scam: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय बरतें ये सावधानियां

pexels yankrukov 8818586 1

फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ कई प्रोडक्ट्स सस्ते में मिल जाते हैं। ऐसे में लोग इन्हें खरीदना पसंद करते हैं और कुछ गलतियां भी कर बैठते हैं

pexels n voitkevich 6214391

दरअसल, ऑनलाइन सेल शुरू होते ही स्कैमर्स भी एक्टिव हो जाते हैं और आप लोगों की एक छोटी सी गलती पर येआपका बैंक अकाउंट तक खाली कर देते हैं। इसलिए कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए

pexels karolina grabowska 5632381

स्कैम करने वाले एक डमी साइट को डिजाइन कर उसे हु-ब-हू ऑरिजनल साइट जैसा दिखाते हैं। फिर वह लोगों को तगड़े डिस्काउंट का लालच देते हैं

pexels cottonbro 4046303 1

इसके बाद आप जैसे ही उस वेबसाइट से सामान खरीदकर पेमेंट करेंगे तो आपका अकाउंट खाली हो जाएगा

pexels thirdman 6237886

फेस्टिव सीजन सेल के समय शॉपिंग करते हुए वेबसाइट के यूआरएल का भी ध्यान रखें। जैसे कि Amazon साइट का नाम amazon.in है लेकिन स्कैमर्स इस वेबसाइट का यूआरएल amazoon.in या मिलता जुलता रख सकते हैं

pexels olly 3807769

ये वेबसाइट बिल्कुल रियल लगती है। देखा जाए तो लोग साइट का डिजाइन सेम लगने की वजह से यूआरएल की तरफ ध्यान नहीं देते और स्कैम का शिकार हो जाते हैं

pexels karolina grabowska 5632382

सेल शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर सस्ते और बंपर डिस्काउंट वाले प्रोडक्ट्स के लिंक फॉरवर्ड होने लगते हैं। जैसे आपके किसी दोस्त को कोई प्रोडक्ट सस्ते में बिकते हुए दिख रहा है तो उसने ये लिंक आपको फॉरवर्ड कर दिया

pexels leeloothefirst 6173330

ऐसे ही ये लिंक फॉरवर्ड होता रहता है और लोग अपने करीबी लोगों के भेजे लिंक पर भरोसा कर शॉपिंग कर लेते हैं और बैंक अकाउंट तक खाली करवा बैठते हैं। इसलिए शॉपिंग करते समय लिंक को वेरिफाई जरूर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।