दिवाली सिर्फ लाइट्स या पटाखों का ही त्योहार नहीं होता है। इस दिन लोग कई तरह के पकवान भी बनाते हैं
ऐसे में आपको इस दिवाली ये स्नैक्स जरूर मेहमानों को सर्व करने चाहिएष चलिए इनके बारे में जानते हैं
गुजिया
गुजिया सिर्फ होली पर ही नहीं बल्कि दिवाली पर भी बनाई जा सकती है। और सामने रखी गुजिया को मेहमान भी बार-बार खाएंगे
लड्डू
लड्डू एक क्लासिक दिवाली मिठाई है, पांच दिन के त्योहार के लिए इसमें आप अलग-अलग फ्लेवर ट्राई कर सकते हैं
चकली
जलेबी की तरह गोल-गोल दिखने वाली मुरूक्कू काफी टेस्टी होती है, ये आपको इस दिवाली मेहमानों को जरूर सर्व करनी चाहिए
चिवड़ा
चाय के आप इसे सर्व कर सकते हैं
पकौड़ा
आप इन्हें तो बिल्कुल भी नहीं भूल सकते हैं क्योंकि ये तो हर त्योहार पर पेश किए जाते हैं। इसके साथ आप कई तरह की चटनी भी सर्व कर सकते हैं
समोसा
स्पाइसी, क्रंची और सभी भारतीयों के दिलों पर राज करने वाला समोसा हर किसी का फेवरेट होता है, इन्हें जरूर सर्व करें