Diwali Special: दिवाली पर बनाएं ये 5 तरह की चटनी, रिश्तेदार भी पूछेंगे रेसिपी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diwali Special: दिवाली पर बनाएं ये 5 तरह की चटनी, रिश्तेदार भी पूछेंगे रेसिपी

Diwali Special: दिवाली पर बनाएं ये 5 तरह की चटनी, रिश्तेदार भी पूछेंगे रेसिपी

pexels yankrukov 8818739

दिवाली की तैयारी पूरे देश में जोरो-शोरों पर है। इस दिन घर पर लोग कई तरह के पकवान मनाते हैं

chutneys

ऐसे में हम आपके लिए 5 तरह की चटनी की रेसिपी लेकर आए हैं। जो आप इस दिवाली बना सकते हैं। वहीं, जब आप ये चटनी अपने रिश्तेदारों को भी सर्व करेंगे तो वह भी आपकी तारीफ करते रह जाएंगे

peanut

मूंगफली की चटनी

अगर आप इस दिवाली कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो आप मूंगफली की चटनी बना सकते हैं। ये इडली, अप्पे, पकौड़े या खाने के साथ काफी अच्छी लगती है

pudina chutney

हरी मिर्च और दही

हरी मिर्च और दही की चटनी भी काफी टेस्टी होती है। ये भी आप पकौड़े या साबूदाना के बने पकोड़े के साथ सर्व कर सकते हैं

pudina chutney1

पुदीने की चटनी

इस दिवाली पर आप पुदीने की चटपटी चटनी बना सकते हैं। इन्हें आप स्नैक्स के साथ सर्व कर सकते हैं, घर पर बनी ये चटनी काफी टेस्टी लगती है

momos

मोमोज चटनी

बाहर की बजाय आप इस चटनी को अगर घर पर बनाएंगे तो मेहमानों को ये जरूर पसंद आएगी

Green Chutney

हरी मिर्च और लहसुन की चटनी

हरी मिर्च और लहसुन की ये चटनी काफी चटपटी होती है लेकिन स्नेक्स के साथ ये काफी टेस्टी लगती है। अगर आप लहसुन नहीं खाते तो आप प्याज भी डाल सकते हैं

nariyal

नारियल की चटनी

इस दिवाली पर आप साउथ इंडियन चटनी का तड़का दे सकते हैं। आप साउथ इंडियन की फेमस नारियल चटनी को भी बना सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।