Diwali 2024: दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण से इन लोगों को होती हैं ज्यादा परेशानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diwali 2024: दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण से इन लोगों को होती हैं ज्यादा परेशानी

Diwali 2024: दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण से इन लोगों को होती हैं ज्यादा परेशानी

pexels lara jameson 8887148

रोशनी का त्योहार दिवाली सभी को पसंद होता है। हर कोई खुशियों को अपने अंदाज में अपने-अपने ढंग से मनाते हैं। पटाखे भी इसका हिस्सा हैं

pexels taryn elliott 4729739

लेकिन पटाखों के धुआं से त्योहार के दौरान हवा जहरीला बन जाती है। वहीं, दिवाली के दूसरे दिन कई शहर धुआं-धुआं हो जाते है। दरअसल, ठंड की वजह से प्रदूषण के कण नीचे होते हैं और ये नुकसानदायक होते हैं

pexels isumitrai 1590174

इस कारण प्रदूषण पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाता है, साथ ही बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग भी इसकी शिकस्त में आते हैं। इस दौरान सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और स्किन डिजीज के मरीज बढ़ जाते हैं

pexels denisha sandoval 479748 1201358

आइए इस जानते हैं कि दिवाली के बाद किन लोगों को कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती हैं और क्यों?

pexels rohit photography 751545565 19120891

स्मॉग से बच्चे अस्थमा, निमोनिया, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज के शिकार हो जाते हैं, क्योंकि वह बाहर ज्यादा खेलते हैं, जिसके चलते वह सबसे ज्यादा एक्सपोज होते हैं

pexels victorfreitas 691862

ठंड में सांस के मरीजों की भी संख्या बढ़ जाती है। क्योंकि स्मॉग के कारण अस्थमा या पुरानी सांस की बीमारी लौट आती है। इसी वजह से ऐसे लोगों को तकलीफ होती है

pexels pragyanbezbo 5882889

स्मॉग के कारण ऐसे मरीजों को हार्ट अटैक या पैरालिसिस भी हो सकता है। इसलिए इन मरीजों को बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है

pexels gaurav kumar 1281378 14157929

बुजुर्गों का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर होता है और प्रदूषण बढ़ने से उन्हें तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है। हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ जाता है

pexels bonaventure fernandez 744363 10200062

स्मॉग नाक और गले के संक्रमण को बढ़ा देता है। बुजुर्गों को सांस लेने में भी काफी समस्या होती है। फेफड़ों में सूजन आ जाती है। इसलिए इन्हें प्रदूषण से बचाना जरूरी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।