Diwali 2024: दिवाली पर ओवरइट‍िंग से न बढ़ जाएं समस्याएं, अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diwali 2024: दिवाली पर ओवरइट‍िंग से न बढ़ जाएं समस्याएं, अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे

Diwali 2024: दिवाली पर ओवरइट‍िंग से न बढ़ जाएं समस्याएं, अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे

diwali

दिवाली के त्योहार पर घर में कई सारी मिठाइयां और कई तरह के पकवान बनते हैं, जिसमें से कुछ हमारी हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता है। त्योहार पर हम कई बार ओवरईटिंग कर बैठते हैं

diwali food

ओवरईटिंग से पाचन से जुड़ी समस्याएं जैसे- ब्लोटिंग, अपच आदि हो सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ आयुर्वेदिक उपायों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आप पचान को दुरुस्त रख सकते हैं

pexels yankrukov 8818739

चलिए जानते हैं ओवरईटिंग से बनी पाचन संबंधी समस्याओं को किन आयुर्वेदिक उपायों से ठीक किया जा सकता है

Cumin

जीरा पाचन शक्ति को बढ़ाने में मदद करता है और भूख भी बढ़ाता है। इसे पानी में उबालकर ठंडा कर लें और इसका सेवन करें, इससे डाइजेशन सिस्टम सही रहेगा

Celery

अजवाइन से गैस को कम करने में मदद करती है। इसके लिए आप इसके पाउडर में थोड़ी हींग और काला नमक मिलाकर गुनगुने पानी के साथ पीने से डाइजेशन सही रहेगा

cinnamon

दालचीनी आंतों को हेल्दी रखने में मदद करता है साथ ही पाचन शक्ति को भी मजबूत करता है

97131df341725efadae2d8406c15ab9b

आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी त्रिफला डाइजेशन को बेहतर बनाने और पेट को साफ रखने में मदद करता है। वहीं डाइजेशन को ठीक रखने के लिए आप दिनभर में भरपूर मात्रा में पानी पिएं

diwaliiii

लेकिन जरूरी है कि आप तले-भुने और ज्यादा मसालेदार खाना खाने से बचें और कुछ हल्का और हेल्दी जैसे कि दालें, सब्जियां, सलाद का सेवन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।