Diwali 2024: दिवाली पर जल जाएं हाथ तो तुरंत करें ये काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diwali 2024: दिवाली पर जल जाएं हाथ तो तुरंत करें ये काम

Diwali 2024: दिवाली पर जल जाएं हाथ तो तुरंत करें ये काम

pexels rdne 7686290

दिवाली का जश्न 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस दिन लोग घर को सजाते हैं और पटाखें जालकर इसे सेलिब्रेट करते हैं

pexels pragyanbezbo 5882889

लेकिन कई बार पटाखों के कारण लोगों को आग से जलन जैसे नुकसान का सामना करना पड़ता है

skin burn

स्किन के जल जाने या नुकसान होने पर आप कुछ घरेलु उपायों को अपनाकर जलन से जल्द राहत पा सकते हैं

pexels gabby k 7352936

एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जिसे लगाने से तुरंत ठंडक मिलती है। ये जलाने से बने घाव को तेजी से ठीक करने में भी कारगार है

pexels cottonbro 4667083

हाथ या दूसरे हिस्से पर स्किन जल जाए तो राहत के लिए आप बर्फ को उस जगह पर लगा सकते हैं। घाव अगर बड़ा है तो सीधे डॉक्टर के पास जाएं। लेकिन छोटी-मोटी चोट है तो आप बर्फ उस एरिया में रगड़ सकते हैं

diwali fireworks skin burn reduce home remedies

स्किन के जल जाने पर आप वहां डॉक्टर या एक्सपर्ट की बताई एंटीबायोटिक क्रीम लगा सकते हैं। ये घाव के संक्रमण को रोकने और चोट को तेजी से ठीक करने में बहुत काम आता है

pexels nicola barts 7936722

हाथ या दूसरे एरिया में स्किन जल जाने पर तुरंत शहद और नारियल तेल को मिलाकर लगाएं

pexels cottonbro 4980532

आप इसके लिए एक चम्मच शहद और एक चम्मच नारियल तेल को मिलाएं। शहद में ऐसे गुण होते हैं जो राहत पहुंचाने में काम करते हैं

ghee

अगर स्किन जल गई है तो वहां घी भी लगा सकते हैं। पीपल और बरगद के पेड़ की जड़ में घी मिलाकर लगाने से जलन कम होती है और आरम मिलता है। लेकिन चोट ज्यादा है तो डॉक्टर को जरूर विजिट करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।