Diwali 2024: दिवाली की रात ऐसे करें मेकअप, लुक में लगेंगे चार चांद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diwali 2024: दिवाली की रात ऐसे करें मेकअप, लुक में लगेंगे चार चांद

Diwali 2024: दिवाली की रात ऐसे करें मेकअप, लुक में लगेंगे चार चांद

pexels rdne 7685722

दिवाली पर सभी खूबसूरत दिखना चाहते हैं। इस रोशनी के त्योहार पर सभी को एक से बढ़कर एक कपड़े पहनते हैं

pexels rdne 7686290

लेकिन महिलाएं इस दिन अच्छे से तैयार होने के लिए पूरी कोशिश करती हैं। वह कई महिलाएं तो पार्लर भी जाती है

pexels lara jameson 8887066

लेकिन आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिनसे आप घर पर ही बाहर जैसा मेकअप कर सकती है और दिवाली पार्टी में काफी आकर्षित लग सकती है

pexels a darmel 8989959

सबसे पहले आप अपने चेहरे को फेस वॉश या माइल्ड क्लींजर से साफ करें। जिससे चेहरे पर जो जमी गंदगी होगी वह साफ हो जाएगी

pexels cottonbro 4046316

इसके बाद मेकअप से पहले फेस पर प्राइमर लगाएं। इससे मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता है। साथ ही मेकअप भी सही रहता है। फिर आप मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें

pexels kowalievska 1171039

अपनी स्किन टाइम के हिसाब से ब्रश और पफ की मदद से फाउंडेशन और कंसीलर लगाएं। इससे दाग-धब्बे और आंखों के नीचे काले घेरें आप छुपा सकते हैं

pexels 828860 2639947

आपने जिस भी कलर की ड्रेस पहनी हैं, उसके मुताबिक, आईशैडो के कलर का चयन नकरें और आईलाइन, मस्कारा और काजल लगाएं

pexels ron lach 8154670

इसके बाद आप फेस पाउडर लगाएं। अब ब्लश और हाइलाइटर को सही डायरेक्शन में लगाएं। इसके अलावा मेकअप स्प्रे का भी यूज करें। आंखों पर इसे लगाने से बचें

pexels lara jameson 8887174

इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आप दिवाली पार्टी में पार्लर जैसा लुक पा सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।