दिवाली पर सभी खूबसूरत दिखना चाहते हैं। इस रोशनी के त्योहार पर सभी को एक से बढ़कर एक कपड़े पहनते हैं
लेकिन महिलाएं इस दिन अच्छे से तैयार होने के लिए पूरी कोशिश करती हैं। वह कई महिलाएं तो पार्लर भी जाती है
लेकिन आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिनसे आप घर पर ही बाहर जैसा मेकअप कर सकती है और दिवाली पार्टी में काफी आकर्षित लग सकती है
सबसे पहले आप अपने चेहरे को फेस वॉश या माइल्ड क्लींजर से साफ करें। जिससे चेहरे पर जो जमी गंदगी होगी वह साफ हो जाएगी
इसके बाद मेकअप से पहले फेस पर प्राइमर लगाएं। इससे मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता है। साथ ही मेकअप भी सही रहता है। फिर आप मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें
अपनी स्किन टाइम के हिसाब से ब्रश और पफ की मदद से फाउंडेशन और कंसीलर लगाएं। इससे दाग-धब्बे और आंखों के नीचे काले घेरें आप छुपा सकते हैं
आपने जिस भी कलर की ड्रेस पहनी हैं, उसके मुताबिक, आईशैडो के कलर का चयन नकरें और आईलाइन, मस्कारा और काजल लगाएं
इसके बाद आप फेस पाउडर लगाएं। अब ब्लश और हाइलाइटर को सही डायरेक्शन में लगाएं। इसके अलावा मेकअप स्प्रे का भी यूज करें। आंखों पर इसे लगाने से बचें
इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आप दिवाली पार्टी में पार्लर जैसा लुक पा सकती हैं