Diwali 2024: भारत में यहां नहीं मनाई जाती है दिवाली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diwali 2024: भारत में यहां नहीं मनाई जाती है दिवाली

Diwali 2024: भारत में यहां नहीं मनाई जाती है दिवाली

pexels rdne 7686290

दीपों का त्योहार दिवाली पूरे देश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है

pexels amodita s frame 485464413 19112797

हिंदू धर्म में दिवाली का बहुत महत्व होता है। इस दिन भगवानन श्री राम वनवास से लौटकर अयोध्या आए थे

pexels gaurav kumar 1281378 14157929

दिवाली पर लोग भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा होती है और अपने घर और मंदिरों में दीप जलाते हैं

pexels leeloothefirst 7121493 1

पूरे देश में उल्लास से दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। लेकिन भारत में एक ऐसी जगह है जहां दिवाली नहीं मनाई जाती है। चलिए ऐसी ही एक जगह के बारे में जानते हैं

pexels lara jameson 8887066

केरल भारत का इकलौता ऐसा देश है, जहां दिवाली का त्योहार नहीं मनाया जाता है। इस प्रदेश में दिवाली की धूम नहीं देखी जाती है

pexels yankrukov 8819159

केरल में दिवाली न मनाने के कई कारण है, लेकिन इनमें से एक कारण है कि यहां हिंदू धर्म के लोग बहुत कम है

pexels katya wolf 8715520

दूसरा कारण बताया जाता है कि केरल के राजा महाबली की दिवाली के दिन मौत हुई थी। इस वजह से भी यहां दिवाली नहीं मनाई जाती है

pexels yankrukov 8818748

पूरे केरल में दिवाली नहीं मनाई जाती है लेकिन कोच्चि एक ऐसी जगह है जहां दिवाली को सेलिब्रेट किया जाता है

pexels lara jameson 8887056

बता दें कि केरल के अलाव तमिलनाडु के भी कुछ इलाकों में दिवाली नहीं मनाई जाती है। उस दिन तमिलनाडु में छोटी दिवाली मनाई जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।