Source-Pexelsदिवाली पर सभी लड़कियां अपने कपड़े, मेकअप या ज्वेलरी पर तो ध्यान दे देती है, लेकिन चूड़ियों का चयन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है
ऐसे में हम आपके लिए कुछ चूड़ी के डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस दिवाली पर ट्राई कर सकती हैं
गोल्ड की चूड़ी
आप अगर कुछ भारी इस दिवाली हाथों में नहीं पहना चाहती है, तो सोने के कड़ों के साथ लुक को कंप्लीट कर सकती है। ये सभी ड्रेस के साथ चलते हैं
धागों की चूड़ी
इस दिवाली आप सिल्क के धागों से बने खूबसूरत कंगन भी पहन सकते हैं। ये कंगन प्लेन के साथ ही कई कलर्स में भी अवेलेबल होते हैं
सिल्वर कंगन
सिल्वर कंगन सभी लड़कियों के हाथों पर अच्छे लगते हैं। इन्हें आप साड़ी, सूट किसी के भी साथ स्टाइल कर सकती है
लाख की चूड़ी
लाख की चूड़ी कभी भी आउट ऑफ फेशन नहीं रहती है। आप इस दिवाली सिंपल और सोबर राजस्थान की फेमस रंग-बिरंगी लाख के कंगन भी पहन सकती है
ऑक्सीडाइज्ड़ चूड़ी
ऑक्सीडाइज्ड़ चूड़ी इंडो वेस्टर्न या वेस्टर्न सभी के साथ मिलकर लुक को कंप्लीट करने में मदद करती है
वेलवेट चूड़ी
वेलवेट चूड़ी आप कंगन के साथ स्टाइल करके पहन सकती हैं। ये देखने में भी काफी सुंदर लगती है