Diwali 2024: इस दिवाली ट्राई करें ये Trendy Bangles - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diwali 2024: इस दिवाली ट्राई करें ये Trendy Bangles

Diwali 2024: इस दिवाली ट्राई करें ये Trendy Bangles

pexels lara jameson 8887066

Source-Pexelsदिवाली पर सभी लड़कियां अपने कपड़े, मेकअप या ज्वेलरी पर तो ध्यान दे देती है, लेकिन चूड़ियों का चयन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है

woman wearing bangle

ऐसे में हम आपके लिए कुछ चूड़ी के डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस दिवाली पर ट्राई कर सकती हैं

gold bangle

गोल्ड की चूड़ी

आप अगर कुछ भारी इस दिवाली हाथों में नहीं पहना चाहती है, तो सोने के कड़ों के साथ लुक को कंप्लीट कर सकती है। ये सभी ड्रेस के साथ चलते हैं

kundan

धागों की चूड़ी

इस दिवाली आप सिल्क के धागों से बने खूबसूरत कंगन भी पहन सकते हैं। ये कंगन प्लेन के साथ ही कई कलर्स में भी अवेलेबल होते हैं

silver bangle

सिल्वर कंगन

सिल्वर कंगन सभी लड़कियों के हाथों पर अच्छे लगते हैं। इन्हें आप साड़ी, सूट किसी के भी साथ स्टाइल कर सकती है

lac bangles

लाख की चूड़ी

लाख की चूड़ी कभी भी आउट ऑफ फेशन नहीं रहती है। आप इस दिवाली सिंपल और सोबर राजस्थान की फेमस रंग-बिरंगी लाख के कंगन भी पहन सकती है

oxidized bangle

ऑक्सीडाइज्ड़ चूड़ी

ऑक्सीडाइज्ड़ चूड़ी इंडो वेस्टर्न या वेस्टर्न सभी के साथ मिलकर लुक को कंप्लीट करने में मदद करती है

velvet bangle

वेलवेट चूड़ी

वेलवेट चूड़ी आप कंगन के साथ स्टाइल करके पहन सकती हैं। ये देखने में भी काफी सुंदर लगती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।