दिल्ली : स्कूटी टच होने पर हुई बहस के बाद युवक की चाकू घोंपकर हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली : स्कूटी टच होने पर हुई बहस के बाद युवक की चाकू घोंपकर हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

नारायणा में एक छोटी बात को लेकर हुई बहस में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी

दिल्ली के नारायणा में एक छोटी बात को लेकर हुई बहस में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान 27 वर्षीय शिवा के रूप में हुई है। वहीं वारदात में शामिल एक नाबालिग समेत सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, बीती रात करीब 10 बजे नारायणा थाने के चंद कदमों की दूरी पर एक पान की दुकान पर शिवा की स्कूटी पान की दुकान पर किसी से हल्की से टच हो गई। इस दौरान आरोपियों और शिवा की बहस हुई। मामूली बहस ने झगड़े का रूप ले लिया। 

दिल्ली के वकील ने कश्मीरी पंडितों की हत्याओं के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखकर SIT जांच की मांग की

आरोपियों ने शिवा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए और फरार हो गए। लहूलुहान हालत में शिवा को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 34 (साझा इरादे) के तहत मामला दर्ज कर एक नबाईलग समेत पांच लोगों को पकड़ लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।