नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन के सामने युवक ने लगाईं छलांग, मौके पर ही गयी जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन के सामने युवक ने लगाईं छलांग, मौके पर ही गयी जान

नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने मेट्रो के सामने कूद कर अपनी जान देदी है। युवक की

दिल्ली मेट्रो जो भारी भरकम जनसंख्या वाले दिल्ली वासियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करती है। आजकल दिल्ली मेट्रो कहीं खौफनाक किस्सों का एक किताब बन चुकी है। फिर चाहे वह दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता भरी हरकतों का हो या फिर दिल्ली मेट्रो को अपने आत्महत्या करने का ज़रिया बनाना हो। जी हाँ आजकल कई लोग दिल्ली मेट्रो के ज़रिय आत्महत्या जैसी खउफनाक घटनाओं को अंजाम देते हैं।  फिर चाहे वो पल कूद जाते हैं या फिर मेट्रो के सामने छलांग लगा देते हैं। ऐसी ही एक खबर दिल्ली के नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन से आ रही है।  जहां एक युवक ने मेट्रो के सामने आकर अपनी जान दे दी।  
युवक की अभी तक नहीं हुई है पहचान 
युवक के मेट्रो के सामने छलांग लगाने की वजह से द्वारा की ओर जाने  वाली मेट्रो लाइन भी प्रभावित हो चुकी है।  जिस युवक ने मेट्रो के सामने आकर अपनी जान दे दी है उसके शव को पुलिस ने अपने कब्ज़े में कर लिया है।  और उसके पहचान के तलाश अभी जारी है।  दिल्ली मेट्रो में हो रही लगातार ये घटनाएं काफी संशय भरी है क्योंकि जुलाई महीने के शुरुआत में ही कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन पर भी इसी तरह का हादसा हुआ था। जहां एक 25 वर्षीय युवक ने मेट्रो के सामने कूद कर अपनी जान देदी थी।  
दिल्ली मेट्रो में आये दिन हो रहे हैं हादसें 
दिल्ली मेट्रो को लेकर आये दिन कई घटनाएं सामने आती रहती है, दिल्ली मेट्रो में ऐसे कई हादसे हो चुके हैं जहां व्यक्ति मेट्रो के सामने गिर जाता है या फिर जानवबूझकर अपनी जान लेलेता है।  अभी नजफगढ़ में हुए इस हादसे को लेकर पुलिस की जांच पड़ताल जारी है।  वो व्यक्ति कौन था, और उसने क्यों जान दी इस बात को जान्ने के लिए भी  कोशिशे कर रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।