ईंधन के दामों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ पेट्रोलियम मंत्री के घर के बाहर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईंधन के दामों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ पेट्रोलियम मंत्री के घर के बाहर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आवास के बाहर विरोध

देश में ईंधन के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अक्टूबर महीने में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हुआ है। बढ़ती महंगाई के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने शनिवार को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ खाली सिलेंडरों को सर पर रखकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि, सरकार का एकमात्र मकसद अब अपना खजाना भरना हो गया है। जन सरोकारों से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। “पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। अब अधिकतर शहरों में डीजल के भाव 100 रुपये के पार हो चुके हैं।”


पेट्रोल-डीजल पर विरोध जताते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि, आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम और बेलगाम महंगाई सरकार की पहचान बन चुकी है। जनता की जेब निचोड़ने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। संकट के इस दौर में सरकारी लूट इस बात पर स्पष्ट मुहर है कि सरकार को जनता के हितों से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।