बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, BJP सरकार पर बोला हमला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, BJP सरकार पर बोला हमला

यूथ कांग्रेस ने कहा कि देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है, सुरक्षा और विश्वास के

दिल्ली के जहांगीरपुरी में नार्थ एमसीडी द्वारा की गई बुल्डोजर कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस की युवा इकाई ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला भी बोला है। यूथ कांग्रेस ने कहा कि देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है, देश में सुरक्षा और विश्वास के नाम पर असुरक्षा और अविश्वास को जन्म दिया जा रहा है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि, बीजेपी अपनी कुर्सी की रक्षा के लिए देश को नफरत और हिंसा में धकेल रही है। देशभर में भाजपाई बुलडोजरतंत्र लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश कर रहा है। गांधी जी को कुचलने की कोशिश कर रहा है। मगर भाजपाई हुकूमत न लोकतंत्र को कुचल पाएगी, न गांधीजी को। सत्य, अहिंसा, न्याय को रौंदने का भाजपाई षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा।
1650538665 youth congr
भारतीय युवा कांग्रेस के मुताबिक, देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है, देश में सुरक्षा और विश्वास के नाम पर असुरक्षा और अविश्वास को जन्म दिया जा रहा है। सत्ताधारी दल देश में नफरत का माहौल पैदा कर रहा है। नफरत का बुलडोजर ‘मेरा भारत महान’ के बोर्ड पर तो चल सकता है, लेकिन विचारधारा पर नहीं, भारत महान था, है और रहेगा। इसे खत्म करने की न कोई साजिश कभी सफल हुई है, न होगी। 
दरअसल बीते कुछ दिनों में विभिन्न राज्यों में दंगाइयों पर बुल्डोजर के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, जिसे लेकर अब तमाम राजनीतिक पार्टियां सरकार को घेरने की कोशिश कर रही हैं। हाल ही में दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी हिंसा हुई, जिसके बाद निगम प्रशासन ने इलाके में अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।