आपका वोट कीमती, जरूर करें मतदान : रणबीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आपका वोट कीमती, जरूर करें मतदान : रणबीर

रणबीर सिंह ने इस मौके पर लोगों को चुनाव में मतदान करने के लिए प्ररित किया। उन्होंने कहा

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने घर से निकलकर बुथ तक पहुंचकर मतदान के प्रति प्ररित करने के उद्देश्य से दक्षिणी जिला चुनाव आयोग ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके लिए आयोग ने सबसे भीड़भाड़ इलाका साकेत सैलेक्ट सिटी वॉक मॉल को चुना। आयोग ने एम्फी थियेटर में शनिवार दोपहर मतदाता महोत्सव-लोकतंत्र का उत्सव कार्यक्रम आयोज​न किया। इस अवसर पर दिल्ली चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जाने-माने पार्श्व गायक व यूथ आइकन मोहित चौहान मौजूद थे। मोहित शर्मा ने इस मौके पर ‘हस्त प्रतिमा’ का आनावरण किया।

रणबीर सिंह ने इस मौके पर लोगों को चुनाव में मतदान करने के लिए प्ररित किया। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट बहुत कीमती है। इसका जरूर उपयोग करे। इसके साथ ही कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पहली बार ईवीएम-वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है। ईवीएम को तकनीकी रूप से हैक या छेड़छाड़ की शंकाओं को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से सुरक्षित बताया। इस चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे और इस राष्ट्रीय त्योहार में अपनी भागीदारी बने।

चुनावों में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटकों, शस़्त्र सीमा बल के बैंड आदि माध्यमों का उपयोग कर चुनाव में हिस्सा लेने का संदेश दिया गया। समारोह के दौरान ईवीएम-वीवीपैट उपकरणों को भी लगाया गया था। इसे लगाने का तात्पर्य वोटिंग मशीनों का आम जनता सही से इस्तेमाल कर सके था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।