राजधानी दिल्ली लगातार हत्या के मामले बढ़ते जा रहे है।बता दें एक बार फिर बीती रात गीता कॉलोनी से एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या के बाद से लोगों में खौफ का माहौल है।सूत्रों के मुताबिक, हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
30 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या
आपको बता दें दिल्ली शाहदरा जिले के डीसीपी रोहित मीना के मुताबिक गीता कॉलोनी में 30 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या की सूचना है।हस घटना की सूचना पुलिस को बीती रात 8 बजकर 25 मिनट पर मिली थी। सूचना मिलने के तत्काल बाद थाना पुलिस को मौके के लिए रवाना कर दिया गया था। हमारी टीम ने एक शव बरामद किया। मृतक युवक की उर्म 30 वर्ष के करीब है।पहली नजर में यह मामला आपसी झगड़े का लग रहा है। मारपीट के दौरान गंभीर चोट की वजह से युवक की मौत हो गई। थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
#WATCH | After a man was stabbed to death in Delhi’s Geeta Colony, Rohit Meena (DCP, Shahdara) says, “We received the information at around 8:25-8:27 pm and after reaching the spot, our team recovered a body. The man’s age seems to be around 30. Prima facie it seems that there… pic.twitter.com/BDQnBJjF00
— ANI (@ANI) October 30, 2023
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, डीसीपी रोहित मीना के अनुसार यह घटना गीता कॉलोनी स्थित एक पार्क की है। मृतक की आरोपियों के साथ पहले झगड़े हुआ। सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पार्क के गेट पर मृतक युवक की लाश मिली। बताया जा रहा है पहले दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, उसके बाद आरोपियों ने उस पर चाकुओं से हमला बोल दिया।इस हमले में बुरी तरह से घायल होने की मौत होने की संभावना है. थाना पुलिस को कुछ क्लू मिले हैं। पुलिस सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मुहिम में जुटी है।