नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को विभिन्न सरकारी स्कूलों में इस साल नियुक्त हुए शिक्षकों के साथ संवाद किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने नव नियुक्त शिक्षकों का बधाई देते हुए कहा कि आज आपको एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है।
निदेशालय, शिक्षा निदेशक, मंत्री सहित सभी लोग आपको सुविधा प्रदान कर सकते हैं लेकिन राष्ट्र के भविष्य को आकार देने का दायित्व आपके ऊपर ही है। यह शिक्षकों का ही काम है कि वह एक नए दिमाग को महत्वपूर्ण सोच वाले दिमाग में बदलें। त्यागराज स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में 7600 नव नियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने शिक्षकों से कुछ सवाल भी पूछे।