दिल्ली मेट्रो में स्मार्ट कार्ड के बिना भी कर सकते है किराए का भुगतान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली मेट्रो में स्मार्ट कार्ड के बिना भी कर सकते है किराए का भुगतान

दिल्ली मेट्रो में जल्द ही बिना कार्ड के ही यात्री किराए का भुगतान कर सकते हैं। ऐसा हम

दिल्ली मेट्रो में जल्द ही बिना कार्ड के ही यात्री किराए का भुगतान कर सकते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं। क्योंकि दिल्ली मेट्रों अब किराये के भुगतान के लिए लगे आटोमेटिक फेयर क्लेक्शन गेट के साफ्टवेयर और हार्डवेयर में बदलाव करने जा रहा है। 
जिसके बाद सीधे यात्रियों के बैंक अकाउंट से ही किराया का भुगतान किया जा सकेगा। इसके अलावा गेट पर क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं। जिसे स्कैन करके किराए का भुगतान किया जा सके। इसके अलावा एनसीएमएस (नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड) से भी किराया भुगतान हो सकेगा। दरअसल अगले साल 2023 में मार्च के अंत तक मेट्रो में मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड से भी किराया भुगतान करने की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।  इसका ट्रायल भी जल्द ही फेज तीन के स्टेशनों पर शुरू हो जाएगा। इसके बाद फेज एक औ दो के स्टेशनों पर इसे लागू करने की तैयारी की जा रही है। 
दो प्राइवेट कंपनियों के साथ करार
रिपोर्ट के मुताबिक 2023 के फरवरी में डीएमआरसी ने सभी कॉरिडोर पर सुविधा को शुरू करने के लिए दो प्राइवेट कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। इन कंपनियों को स्टेशनों पर लगे एएफसी गेट को अपडेट करने की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें इसी साल दिसंबर के अंत तक एक साथ सभी मेट्रो कॉरिडोर पर सुविधा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन वो समय पर पूरा नहीं हो सका ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।