Wrestlers Protest:अरविंद केजरीवाल बोले बहनों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को फांसी हो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wrestlers Protest:अरविंद केजरीवाल बोले बहनों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को फांसी हो

बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरनें पर बैठे पहलवानों के बीच अब दिल्ली के

बृजभूषण  सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरनें पर बैठे पहलवानों के बीच अब दिल्ली के अरविंद केजरीवाल की एंट्री हो गई है। जंतर मंतर पर धरना देने वाले पहलवानों से सीएम ने मुलाकात की । इस दौरान केजरीवाल  ने कहा कि बहनों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए ।
हमारी बहनों के साथ दुर्व्यवहार किया1682769538 s23
इसके आगे उन्होंने कहा  ‘हमारी बहनों के साथ दुर्व्यवहार किया।ऐसे व्यक्ति को तुरंत सजा देकर फांसी पर लटका देना चाहिए। जो भी भारत देश से प्यार करता है, वो पहलवानों के साथ खड़ा है। पूरा देश पहलवानों के साथ है। कई दिनों से बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित कई पहलवान जंतर मंतर पर बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न और धमकाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
बृजभूषण शरण पर दो एफआईआर दर्ज
 पहलवानों के लिए लगातार बढ रहे समर्थन के बीच दिल्ली पुलिस ने  बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में एफआईआर दर्ज  की है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की उच्चतम न्यायालय की पीठ को बताया कि प्राथमिकी की गई है । पहली एफआईआर  पोस्को कानून के तहत दर्ज की गई और  दूसरी मर्यादा को नुकसान पहुंचाने के संबंध में दर्ज की है ।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी समर्थन 1682769595 mamta
आपको बता दें फिल्मी एक्टर समेत  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी पहलवानों का समर्थन किया । ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले  विजेता नीरज चोपड़ा ने तुरंत कार्रवाई की मांग की है। सीएम ममता ने कहा कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए । खिलाड़ियों में चोपड़ा के अलावा मुक्केबाज निकहत जरीन, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, हॉकी स्टार रानी रामपाल, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान और मदन लाल ने भी पहलवानों का समर्थन किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।