महिला आयोग स्वाति मालीवाल ने सरकार से पूछा, दिल्ली में खुलेआम बिक रहा तेजाब, आप कर क्या रहे हैं? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला आयोग स्वाति मालीवाल ने सरकार से पूछा, दिल्ली में खुलेआम बिक रहा तेजाब, आप कर क्या रहे हैं?

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार को हुए तेजाब हमले के मद्देनजर कहा कि प्रतिबंध के बावजूद तेजाब, सब्जी की तरह खरीदारी के लिए उपलब्ध है।बता दें कि ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में मालीवाल ने कहा कि तेजाब की बिक्री पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए आयोग अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है।उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस घटना को लेकर शहर पुलिस को नोटिस जारी किया है। हमलावरों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए।’’
स्वाति मालीवाल ने कहा 
डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा, ‘‘आयोग ने कई नोटिस जारी किए, कई सिफारिशें कीं, लेकिन तेजाब की बिक्री जारी है। जैसे सब्जियां बिकती हैं, वैसे ही कोई भी तेजाब खरीदकर किसी लड़की पर फेंक सकता है। इस मुद्दे पर सरकारों क्यों आंख मूंदे हुए हैं? जब किसी लड़की पर तेजाब से हमला किया जाता है तो उसकी आत्मा जख्मी होती है और उसका जीवन बर्बाद हो जाता है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ हम तेजाब की बिक्री के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।’’
सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया 
पुलिस ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर के निकट बुधवार सुबह मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने एक 17 वर्षीय लड़की पर कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया।लड़की को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एक चिकित्सक ने कहा, “उसका चेहरा सात-आठ प्रतिशत तक झुलस गया है और आंखों पर भी असर हुआ है। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है।”पुलिस ने कहा कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।