इंडिया गेट पर जवान को दिया धक्का लगाए पाक जिंदाबाद के नारे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंडिया गेट पर जवान को दिया धक्का लगाए पाक जिंदाबाद के नारे

इंडिया गेट अमर जवान ज्योति के पास उस वक्त माहौल गरम हो गया, जब एक 35 वर्षीय महिला

नई दिल्ली : राजधानी के अति सुरक्षित इंडिया गेट अमर जवान ज्योति के पास रविवार उस वक्त माहौल गरम हो गया, जब एक 35 वर्षीय महिला ने हंगामा करते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इससे पूर्व महिला ने इंडिया गेट की तरफ चप्पल फेंकी।

जब वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने महिला को रोकने की कोशिश की तो वह उनसे बदसलूकी करने लगी। सुरक्षा जवानों को धक्का दिया। जिसके बाद अमर ज्योति की ओर बढ़ने लगी। सुरक्षा जवाना ने महिला को पकड़ रोका तो उसने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दिल्ली पुलिस के महिला दस्ते ने हंगामा कर रही महिला को पकड़ा।

महिला को तिलक मार्ग थाने ले जाया गया। जहां उससे दिल्ली पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से कड़ी पूछताछ की है। पता चला है कि वह हैदराबाद की रहने वाली है। उसे मुंबई जाना था, मगर दिल्ली पहुंच गई। इस संबंध में हैदराबाद पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।

महिला का वीडियो भी हुआ वायरल
इंडिया गेट पर सुबह महिला के हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं इंडियागेट पर सुरक्षा में तैनात एंटी टेररिस्ट यूनिट का पराक्रम दस्ता और अन्य सुरक्षाकर्मियों को 100 नंबर पर फोन बताना पड़ा कि एक महिला ने अमर जवान ज्योति पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए हैं।

वहीं वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने अमर जवान ज्योति की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ बदसलूकी की और हाथापाई करने की कोशिश की। जब तक इंडिया गेट पर दिल्ली पुलिस का महिला दस्ता नहीं पहुंचा, तबतक सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी बेबस खड़े नजर आए। महिला दस्ते ने किसी तरह हंगामा कर रही महिला को काबू किया।

जिसके बाद उसे तिलक मार्ग थाने में लाया गया। महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के शक में पुलिस ने उसे आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस सूत्रों की माने तो जांच में पता चला है कि महिला की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।