विधानसभा में अभिनंदन ही अभिनंदन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विधानसभा में अभिनंदन ही अभिनंदन

अभिनंदन के साथ हो रहे बर्बता की वीडियो से सारा देश परेशान हो रहा था, उस समय भाजपा

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन विधानसभा विंग कमांडर अभिनंदन जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा। सदन के कार्रवाई की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने मिग 17 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से जान गंवाने वाले छह जवानों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा। साथ ही पाकिस्तान को बुधवार को विंग कमांडर अभिनंदन के मारपीट जैसे वीडियो जारी नहीं करने की नसीहत भी दी।

सदन के कार्रवाई की शुरुआत होते ही चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने बुधवार को भाजपा पाषर्दों द्वारा विधानसभा का घेराव करने और गुरुवार को प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बूथ कार्यकर्ताओं के जरिए किए गए संवाद का मामला उठाते हुए इसे शर्मनाक करार दिया। उन्होंने कहा कि जब अभिनंदन के साथ पाकिस्तान में हो रहे बर्बता की वीडियो से सारा देश परेशान हो रहा था, उस समय भाजपा के पार्षद विधानसभा का घेराव कर भाजपा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को भी घसीट लिया।

प्रधानमंत्री के मेरा बूथ सबसे मजबूत के जवाब में आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने हमारे जवान सबसे मजबूत का नारा लगाया। प्रधानमंत्री के खिलाफ अलका के बयान पर भाजपा के विधयकों ने ऐतराज जताया। उन्होंने सत्ता पक्ष पर पॉकिस्तान के एंजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया। इससे नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिन्होंने विधानसभा का घेराव किया था वह पॉकिस्तान के ऐजेंट थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।