नई दिल्ली : भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी अब लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राह पर चल पड़े हैं। रविवार को उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता कालोनी वार्ड में ‘वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केन्द्र भवन’ के लोकार्पण मौके पर मनोज तिवारी दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार को चेतावनी दे डाली की अगर दिल्ली सरकार ने रुके हुए कामों के लिए फंड जारी नहीं किया तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। इस घोषणा से पहले उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के विकास में भेदभाव का रवैया अपना रही है और जन सुविधाओं से जुड़े कई विकास कार्यों में रुकावट पैदा कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता शास्त्री पार्क लूप और सीलमपुर के फ्लाईओवर को डबल करने का इंतजार कर रही है। जिसके बनने से पूरे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के आठ विधानसभाओं में जाम की समस्या से निजात मिलेगी लेकिन सांसद के प्रयास से पूरी हुई औपचारिकताओं से बौखलाई दिल्ली सरकार फंड जारी नहीं कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि हमने जनता से वादा किया है और उसको पूरा करने के लिए हम सरकार को विवश कर देंगे। उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल से पहले अगर दिल्ली सरकार ने फंड जारी नहीं किया तो मैं 12 अप्रैल से शास्त्री पार्क पर आमरण अनशन करूंगा।
इससे घोषणा से पहले मनोज तिवारी ने जनता कॉलोनी वार्ड में पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा निर्मित वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केंद्र के भवन का लोकार्पण किया। एक करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित इस दो मंजिला भवन में दो बड़े हाल, दो कमरे, महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग टॉयलेट ब्लॉक और पेयजल की व्यवस्था की गई है। 800 वर्ग मीटर में बने इस भवन में अंडर ग्राउंड पानी का टैंक, एक पंप कक्ष और एक वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम लगाया गया है। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर नीमा भगत, स्थाई समिति के अध्यक्ष प्रवेश शर्मा, जिला अध्यक्ष कैलाश जैन भी उपस्थित थे। इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि जिस समाज में वरिष्ठ जनों का सम्मान नहीं होता वह समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता।
उम्र के इस पड़ाव में जब कोई व्यक्ति अकेलापन महसूस करता है तब उसे एक ऐसे माध्यम की जरूरत होती है जो उनका दुख-दर्द बांट सके और पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा बनाया गया वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केंद्र वरिष्ठजनों को न सिर्फ उनके हमउम्र लोगों के साथ सूनापन दूर करने का अवसर उपलब्ध कराएगा बल्कि अपने बचपन जवानी और जीवन के इस पड़ाव के सुख दुख साझा करने का अवसर भी देगा। मनोज तिवारी ने कहा कि जनता कॉलोनी वार्ड में शीघ्र ही 47 लाख रुपए की लागत से एयर ओपन जिम लगाए जाएंगे, वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजन केंद्र में अन्य संसाधनों के लिए सांसद निधि से 21,00,000 रुपए देने की घोषणा की।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।