कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘मोदी सरनाम’ मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बता दे बीते महीने सूरत कोर्ट से उनको दो साल की सजा दी गई थी। इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें आयोग्य करार दिया था। जिसके बाद माना जाने लगा कि राहुल गांधी को मिली सजा के बाद वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे और दो साल की सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की सजा पर लगाई रोक
लेकिन इन सबके बीच सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लेकर एसा फैसला सुनाया जिसके बारे में कांग्रेस ने सोचा नहीं था। दरअसल मोदी सरनेम मामले में जब सुप्रीम कोर्ट में जब सुनवाई हुई तो कोर्ट ने मानहानि मामले में राहुल गांधी को 2 साल सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। जिसके बाद से ही कांग्रेस इस फैसले से बेहद खुश नजर आ रही है।
राहुल गांधी फिर से पीएम की रेस में
कांग्रेस से लेकर विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ में शामिल नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। इन सबके बीच सवाल उठ रहे है कि क्या राहुल गांधी
2024 में विपक्षी की ओर से पीएम पद की रेस में फिर से शामिल होंगे। क्योंकि अब उनकी सदस्यता वापस मिल जाएगी जिसके बाद विपक्ष के इंडिया गठबंधन की तरफ से पीएम का चेहरा राहुल गांधी को चुना जा सकता है । एसे में नीतीश कुमार का पीएम बनने का चेहरा पूरा नहीं हो पाएगा।
2019 में मोदी सरनेम को लेकर की थी टिप्पणी
राहुल गांधी के मोदी सरनेम मामले को लेकर बात करें तो 2019 में कर्नाटक की एक रैली में ‘मोदी सरनेम’ को लेकर टिप्पणी की थी। जिसमें उन्होंने नीरव मोदी, ललित मोदी और अन्य का नाम लेते हुए कहा था। उन्होंने कहा था कैसे सभी चोरों का सरनेम मोदी है।
पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था
इसके बाद बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस दायर कर दिया था। इस मामले में सूरत कोर्ट ने 23 मार्च 2023 को राहुल गांधी को दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इसके चलते राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई थी। ऐसे में राहुल गांधी के सियासी भविष्य पर संकट गहरा गया था।
निचली अदालत से राहत न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट गए थे राहुल
इसके बार राहुल गांधी गुजरात हाईकोर्ट गए यहां भी उन्हें राहत नहीं मिली तो राहुल गांधी ने सदस्य़ता बचाने के लिए राहुल गांधी ने सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया। तो राहुल गांधी के मामले पर सुनवाई हुई।
अधिकतम सजा को लेकर SC ने दी राहत
सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए शुक्रवार को उन्हें बड़ी राहत दी । राहुल गांधी की दो साल की सजा पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी गई है। इस केस को लेकर कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए निचली अदालत से पूछा कि इस मामले में अधिकतम सजा क्यों सुनाई गई। राहुल गांधी जनता के द्वारा चुने गए थे। फैसले से सिर्फ एक व्यक्ति प्रभावित नहीं हुआ। सजा पर फैसला सुनाते वक्त कारण क्यों नहीं बताया गया। इस तरह के सवाल सुप्रीम कोर्ट ने किए कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी लोकसभा सचिवालय जाएंगे। इसके बाद उनकी सदस्यता उन्हें मिल सकती है.।