अब नहीं चलने देंगे चीनी Product... सीएम केजरीवाल ने जनता से कहा, स्वदेशी उत्पाद पर देंगे जोर, देश का होगा उद्धार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब नहीं चलने देंगे चीनी Product… सीएम केजरीवाल ने जनता से कहा, स्वदेशी उत्पाद पर देंगे जोर, देश का होगा उद्धार

9 दिसंबर को अरूणाचल प्रदेश के तवांग में हुई चीनी सैनिकों की भारतीय सेनिकों की झड़प ने सरकार

चीन की बढ़ती क्रूर नीति पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का गुस्सा फूट पड़ा है जिसको लेकर केजरीवाल ने जनता के अपील की वह चीनी उत्पादों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करें । हम कमस खाएंगे… कि दिल्ली में चीनी उत्पादन नहीं चलेगा बल्कि स्वदेशी उत्पाद पर हम बेहतर तरीकें से काम करेंगे। स्वदेशी उत्पाद को शुरू करने से  देश में रोजगार बढ़ेगा और बेरजोगारी दर प्रतिदिन कम होती चली जाएगी। 
तवांग झड़प पर केजरीवाल का फूटा गुस्सा
COVID19 News Delhi CM Arvind kejriwal announces relief package amid  coronavirus outbreak - कोरोना पर केजरीवाल का बड़ा ऐलान: 72 लाख लोगों को 7.5  किलो फ्री राशन, बुजुर्ग-विधवा का पेंशन ...
आपकों बता दें कि 9 दिसंबर को अरूणाचल प्रदेश के तवांग में हुई चीनी सैनिकों की भारतीय सेनिकों की झड़प ने सरकार की चिंता बढ़ा दी इससे यह साबित होता कि चीन मित्र के काबिल नहीं है वह हमारे इन हिस्सों पर कब्जा करना चाहता है। इस घटना की सीएम केजरीवाल ने कथित तौर से निंदा की और स्पष्ट किया कि हमारे भारतीय जवान देश के गौरव है। मैं अरविंद केजरीवाल भारतीय सेना का दिल से नमन करता हूं… और उनके शोर्य की सराहना करता हूं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।