बिहार की जमीनी हकीकत के आधार पर सीटों का सम्मानजनक बंटवारा करेगा : सुशील मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार की जमीनी हकीकत के आधार पर सीटों का सम्मानजनक बंटवारा करेगा : सुशील मोदी

जाति देखकर उसका बचाव किया, उसे सेक्युलरिज्म का मसीहा बताया जा रहा है। गुनहगार को पीडि़त साबित करने

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र भाई मोदी की विश्वसनीयता और गरीबों, दलितों ,पिछड़ों,अतिपिछड़ों के विकास में उनकी गहरी दिलचस्पी को देखकर 2014 में जनता ने एनडीए को भारी सफलता दिलायी। सभी घटक दलों ने मिलकर जनता की सेवा करते हुए देश को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी, लेकिन कुछ लोगों को अपने बारे में इतनी गलतफहमी हो गई है कि वे लगातार गठबंधन धर्म के विपरीत आचरण कर महागठबंधन के चार्जशीटेड नेताओं तक से मेल-मिलाप में लगे हैं। एनडीए का शीर्ष नेतृत्व किसी के दबाव में नहीं, बल्कि बिहार की जमीनी हकीकत के आधार पर सीटों का सम्मानजनक बंटवारा करेगा। हम सभी 40 सीटों पर जीतेंगे।

श्री मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद को जिस समय चारा घोटाला में अभियुक्त होने की वजह से सीएम की कुर्सी से उतर कर जेल जाना पड़ा था, उस समय जनता-समाजवादी परिवार के देवगौड़ा और आई के गुजराल पीएम हुआ करते थे, लेकिन थेथरोलाजी सीख कर राजनीति में आये लोग घोटाले में फंसाने का आरोप दूसरों पर लगा कर न्यायपालिका पर अंगुली उठा रहे हैं। जिस व्यक्ति ने 15 साल तक बिहार को न केवल गरीब और पिछड़ा बनाये रखा, बल्कि भागलपुर दंगे के मुख्यअभियुक्त की जाति देखकर उसका बचाव किया, उसे सेक्युलरिज्म का मसीहा बताया जा रहा है। गुनहगार को पीडि़त साबित करने की कोशिश कामयाब नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।