क्या राघव चड्ढा पर होगी कार्रवाई? राहुल गांधी की तरह जा सकती है सदस्यता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या राघव चड्ढा पर होगी कार्रवाई? राहुल गांधी की तरह जा सकती है सदस्यता

राहुल गांधी के साध इन दिनों आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चढ्ढा की खुब चर्चाहो रही है

राहुल गांधी के साध इन दिनों आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चढ्ढा की खुब चर्चाहो रही है कहा जा रहा है कि  विशेषाधिकार हनन मामले में राहुल की तरह राघव की भी सदस्यता जा सकती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योकी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी  के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के विशेषाधिकार हनन मामले को स्वीकार कर लिया है। इसको लेकर 9 अगस्त की शाम को विशेषाधिकार समिति की बैठक बुलाई गई है।
 सेलेक्ट कमेटी में नाम देने को लेकर फसे राघव चढ्ढा
आप नेता राघव चड्ढा के खिलाफ दिल्ली सेवा विधेयक को सेलेक्ट कमेटी में भेजने के प्रस्ताव पर आगे विचार करने के लिए विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है।
आपको बता दे राघव चढ्ढा पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली सर्विस बिल को रोकने के लिए  बिना सहमती के कई नेताओं के नाम सेलेक्ट कमेटी  को भेज दिए।
सेलेक्ट कमेटी में  बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा, बीजेपी सांसद नरहरि अमीन, सुधांशु त्रिवेदी, वाईएसआरसीपी सांसद निरंजन रेड्डी और बीजेपी सांसद  फांगनोन कोन्याक सहित बाकी सांसदों के नाम फर्जी तरीक़े से लिखे गए हैं। लेकिन  इस मामले को ले कर चड्डा कहते रहे हैं कि ये झूठ है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लगाए थे आरोप
पूरे मामले की बात करें तो सांसदों ने आरोप लगाया कि दिल्ली सेवा संबंधी विधेयक को लेकर प्रस्तावित प्रवर समिति में उनके नाम का प्रस्ताव बिना उनकी सहमति के किया गया।  दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  भी दावा किया कि चड्डा ने सांसदों के फर्जी साइन करवाए हैं।  इसी साईन करवाने वाले मामलें में बीजेपी चड्डा पर गंभीर आरोप लगा रहे है।
विशेषाधिकार समिति ने राघव चड्ढा को नोटिस भेजा
 ऐसे में कहा जा रहा है कि विशेषाधिकार हनन मामले को स्वीकार कर लिया है जिसकी वजह से अब राघव चढ्ढा पर कार्रवाई हो सकती है। आपको बता दें संसद की विशेषाधिकार समिति की बैठक हो चुकी है। ये समिति के अध्यक्ष और उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के कमरे में हुई।  संसद की विशेषाधिकार समिति ने आप सांसद राघव चड्ढा को नोटिस भेजा है
विजेंद्र गुप्ता ने राघव पर बोला हमला
वहीं इस मामले को लेकर  बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने चड्ढा को आड़े हाथ लेते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स  पर कहा  इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि आप झूठ, भ्रष्टाचार और अराजकता का पुलिंदा हैं लेकिन आप सांसद राघव चड्ढा ने संसद में प्रस्ताव पेश करते समय सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर पेश करना एक नया घटियापन है।
 राहुल की तरह राघव को आयोग्य करारने की कोशिश हो रही
इस मामले को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा जो सांसद कह रहे है कि राघव चड्ढा ने उनके फर्जी हस्ताक्षर किए, वे झूठ बोल रहे हैं क्योंकि उसपर हस्ताक्षर नहीं थे। उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।  जिस तरह से उन्होंने फर्जी मामला बनाकर राहुल गांधी को संसद सदस्यता के लिए अयोग्य करार दिया  बीजेपी वही राघव चड्ढा के साथ भी करना चाहती है। इस तरह के आरोप आम आदमी की तरफ से लगाए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।