VIDEO: जब गर्भवती महिला को कंधे पर लाद 4 कि.मी. ले जाना पड़ा, रास्ते में दिया बच्चे को जन्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

VIDEO: जब गर्भवती महिला को कंधे पर लाद 4 कि.मी. ले जाना पड़ा, रास्ते में दिया बच्चे को जन्म

NULL

नई दिल्ली: कहने को तो भारत 21वीं सदी में चांद पर पहुंचने की दहलीज पर पहुंचने के करीब है ले‌किन वहीं दूसरी ओर  आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में सड़क बदहाली का एक ऐसा वाकया सामने आया है कि गर्भवती महिला को कंधे पर लादकर परिवार वालों को अस्पताल ले जाना पड़ा। दरअसल, आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में एक गर्भवती महिला को उसके रिश्तेदार जंगल में लगभग चार किलोमीटर तक उठाकर चले, क्योंकि वह इलाका सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ नहीं है।

बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला के गांव से अस्पताल सात किलोमीटर दूर है, लेकिन उसने रास्ते में ही बच्चे के जन्म दे दिया, और घर लौट गए। हालांकि, अच्छी खबर यह रही कि किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई और जच्चा-बच्चा दोनों सकुशल हैं। बता दें कि यह घटना 4 सितंबर की है।

देखें कैसे परिवार के सदस्य गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रहे हैं:

गौरतलब है कि ठीक इसी तरह की घटना विजयनगरम में ही इससे पहले 29 जुलाई को भी हुई थी। जहां, सड़क की बदहाली की वजह से गर्भवती महिला को करीब 12 किलोमीटर तक कंधे पर लादकर ढोया गया था। गौरतलब है कि इससे पहले भी देश के कई इलाकों से प्रशासन की लापरवाही या फिर सड़कों की बदहाली या फिर सड़क न होने की वजह से ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।