Unacademy के एक टीचर की बर्खास्तगी के बवाल का असली सच क्या है ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Unacademy के एक टीचर की बर्खास्तगी के बवाल का असली सच क्या है ?

बीते दिनों अनएकेडमी के एक टीचर को बर्खास्त करने वाली स्टोरी सोशल मीडिया पर खुब बायरल हो रही

बीते दिनों अनएकेडमी के एक टीचर को  बर्खास्त करने वाली स्टोरी सोशल मीडिया पर खुब बायरल हो रही है। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि एक टीचर को हटाने के लिए इतना बवाल क्यो हो रहा है। इसी के बारें में आज बात करेंगे। दरअसल अनएकेडमी ने एक टीचर को बर्खास्त कर दिया है। जिसके बाद से बवाल हो रहा है।
 उम्मीदवारों को ही वोट की बात कही थी
करण सांगवान की गलती सिर्फ इतनी थी की उन्होंने क्लास के दौरान छात्रों से अपील की थी कि वे  उम्मीदवारों को ही वोट दें। जिसके बाद से ही बवाल हो रहा है। मामला इतना बढ चुका है कि  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। जिसके बाद अब अनएकेडमी को सफाई देनी पड़ी है।
अरविंद केजरीवाल ने  Unacademy पर किया था हमला
इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि क्या पढ़े-लिखे लोगों को वोट देने की अपील करना अपराध है? यदि कोई अनपढ़ है।  यदि कोई अनपढ़ है, व्यक्तिगत तौर पर मैं उसका सम्मान करता हूं।  लेकिन जनप्रतिनिधि अनपढ़ नहीं हो सकते. ये साइंस और टेक्नोलॉजी का जमान है।  21वीं सदी के आधुनिक भारत का निर्माण अनपढ़ जनप्रतिनिधि कभी नहीं कर सकते।
 अनएकेडमी के को-फाउंडर ने दी थी सफाई
केजरीवाल के नाराजगी जताने के बाद अनएकेडमी के को-फाउंडर रोमन सैनी ने बचाव करते कहा कि करण सांगवान ने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया था। इसलिए कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा। हम एक एजुकेशन प्लेटफॉर्म है जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।  इसे लेकर हमने हमारे शिक्षकों के लिए एक  एक सख्त आचार संहिता लागू की है।
 बर्खास्त होने के बाद शुरु किया  यूट्यूब चैनल
हालांकि करण सांगवान को  बर्खास्त करने के बाद  उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है। उन्होंने ऐलान किया है  है कि वे 19 अगस्त को इस विवाद को लेकर अपनी बात रखी थी ब्योरा सांगवान ने कहा कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से मैं विवाद में हूं।
छात्रों को आ रही दिक्कतें
 इस विवाद की वजह से ज्यूडीशियल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी करने वाले मेरे कई छात्रों को दिक्कतें आ रही हैं।  उनके साथ मुझे भी इसका खामियाजा  भुगतना पड़ रहा है।
कोड ऑफ कंडक्ट’ का उल्लंघन करने पर बर्खास्त किया
आपको बता दें जब अनअकैडमी ने करण सांगवान को बर्खास्त किया था तो लोगों ने इस बात का विरोध जताते हुए अनएकेडमी ऐप को अनइंस्टाल करने कि मुहिम की शुरूआत की थी । जिसके बाद अनएकेडमी के रोमन सैनी ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि शिक्षक ‘कोड ऑफ कंडक्ट’ का उल्लंघन कर रहे थे और इसी कारण से कंपनी ने उन्हें बरख़ास्त किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।