वेबसाइट ने रुलाया... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वेबसाइट ने रुलाया…

NULL

नई दिल्ली: नर्सरी दाखिले का दूसरा दिन पहले दिन के मुकाबले काफी परेशानी भरा रहा। पहले दिन जहां अभिभावक फॉर्म को लेकर दुविधा में थे, वहीं दूसरे दिन स्कूलों द्वारा फॉर्म में पूछे जा रहे सवालों को लेकर भी कई अभिभावकों ने रोष प्रकट किया। स्कूलों द्वारा दाखिले के फॉर्म में योग्यता और आय तो पूछ ही जा रही थी, बवाल तो तब खड़ा हुआ जब फॉर्म में जात के बारे में भी पूछा गया। पश्चिमी दिल्ली के एक नामी स्कूल में फॉर्म लेने आए अभिभावक ने स्कूल से फॉर्म लिया और जब उसे पढ़ने लगे तो उसमें जात का कॉलम देखा जिसे देखकर उन्होंने स्कूल से यह सवाल किया कि जात का दाखिले के साथ क्या संबंध तो रिसेप्शन पर बैठी मैडम ने कहा कि यह सिर्फ औपचारिकता के लिए है।

इस पर अभिभावक राजीव ने निदेशालय द्वारा दिए गए शिकायत के लिंक पर जब शिकायत करना चाही तो वेबसाइट ही नहीं चली। एक बार, दो बार, तीन बार और कई बार उन्होंने शिकायत करने की कोशिश की लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हो पाई। एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के फाउंडर सुमित वोहरा ने बताया कि निदेशालय की वेबसाइट ने शिकायत के लिए अभिभावकों को काफी परेशान किया।

इसके साथ ही अभिभावक राजीव ने बताया कि स्कूल उन बच्चों को अधिक अंक दे रहा है जिसके अभिभावक आय और योग्यता के मामले में अधिक हैं। केवल एक अभिभावक नहीं कई अभिभावकों की यह शिकायत थी लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी वेबसाइट पर शिकायत दर्ज नहीं हो पाई। अब इसे सर्वर की दिक्कत कहें या अभिभावकों की किस्मत, दोनों ही हालातों में यह बच्चों के लिए ठीक नहीं है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।