Weather Update : दिल्ली-NCR मे लोगों को मिली उमस से राहत! बारिश से लगा ट्रैफिक जाम, ऑफिस जाने वालों कि बड़ी मुश्किलें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Weather Update : दिल्ली-NCR मे लोगों को मिली उमस से राहत! बारिश से लगा ट्रैफिक जाम, ऑफिस जाने वालों कि बड़ी मुश्किलें

राजधानी दिल्ली मे पिछले कुछ दिनों से उमस ने लोगों बहुत परेशान कर रखा था। आज लोगों को

राजधानी दिल्ली मे पिछले कुछ दिनों से उमस ने लोगों बहुत परेशान कर रखा था। आज लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।  आज सुबह से ही दिल्ली मे लगातार बारिश हो रही है। वहीं, बारिश होने से लोगों कि मुसीबत भी बड़ी है। बारिश कि वजह से सड़को पर पानी जमा हो गया जिसके चलते वाहन चालकों को अपने ऑफिस जाने देरी हो रही है। 
ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे गौड़ सिटी 2 सोसायटी के अंदर लंबा जाम लगा हुआ है। मौसम विभाग ने 21 अगस्त से 23 अगस्त तक हलकी बारिश कि संभावना जताई थी। लेकिन 22 अगस्त को भी कुछ खास बारिश देखने को नहीं मिली। 
अगस्त मे सामान्य से 85 प्रतिशत कम हुई बारिश
आपको बता दें, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश के साथ-साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने कि भी अनुमान लगाया है। वहीं, गुरुवार से मौसम मे बदलाव भी हो सकता है जिसके चलते तापमान बढ़त देखी जएगी। वहीं, आज यानि बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने कि संभावना है। राजधानी दिल्ली मे बीते चार महीनों मे सामान्य से ज्यादा बारिश देखी गई है। मगर अगस्त के महीने मे अभी तक सामान्य से 85 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जिसके कारण लोगों का गर्मी और उमस से बुरा हाल है। 
गर्मी से राहत नहीं !
बता दें, दिल्ली मे मंगलवार को कई इलाकों मे हल्की बारिश देखी गई थी। जिससे पहले पुरे दिन कभी छाया और कभी धुप देखने को मिल रही थी। लेकिन उमस और गर्मी से कोई राहत नहीं मिली थी। वहीं, मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।