Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश की संभावना, शीतलहर के आसार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश की संभावना, शीतलहर के आसार

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है।

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है। ठंडी हवा चलने से लोगों को सर्दी का अहसास हुआ। शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने आज भी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश व हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना जताई है। साथ ही उत्तर भारत में शीतलहर तेज होने के आसार हैं। बता दें, एनसीआर में रविवार सुबह हल्की धूप खिली थी, पर गाजियाबाद व नोएडा में शाम 6 से 7 बजे के बीच बारिश हुई और पारा 2-3 डिग्री लुढ़क गया। मौसम विभाग ने कहा कि मध्य पाकिस्तान में बने पश्चिमी विक्षोभ से यह बदलाव आया है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रह सकता है।

रात को धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना

उत्तर भारत में कुछ स्थानों पर रात को धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में रविवार को पहाड़ों पर बर्फबारी हुई। जम्मू-कश्मीर में कुछ इलाकों में एक फुट तक बर्फबारी हुई, जिससे कई सड़कें बंद हो गईं।

weather

AQI में सुधार की उम्मीद बढ़ी

दिल्ली-एनसीआर में हवा फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। हालांकि, बारिश के बाद इसमें सुधार की उम्मीद है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार को दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 302 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। शनिवार को एक्यूआई 233 था। गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई खराब श्रेणी में है।

न्यूनतम तापमान छह डिग्री के आसपास रहने का असर

मौसम विभाग की माने तो मंगलवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में ठंड और बढ़ेगी, जिससे पारा लुढ़केगा। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान छह डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है। अधिकतम तापमान में गिरावट का अनुमान है।

तीन प्रदेश में 10 डिग्री से नीचे

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में भारी हिमपात हुआ। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में एक फुट से अधिक बर्फबारी होने से कई मार्ग बंद हो गए। हिमपात से तीनों प्रदेशों के अधिकतर हिस्सों में पहली बार दिन का पारा सामान्य से गिरकर 10 डिग्री से नीचे आ गया, जबकि रात का तापमान शून्य डिग्री से नीचे आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।