राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में बारिश के बाद से मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि, बारिश के बाद उत्तर भारत में तापमान के बढ़ोतरी देखी जा रही है। परन्तु बता दे मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश की आशंका जता दी है। बता दें उत्तर भारत में पिछले सप्ताह हुई बारिश के कारण अधिकतम तापमान में कमी आई है।
उत्तर भारत में बारिश का सिलसिला नहीं हुआ खत्म
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। आईएमडी के अनुमान के मुताबिक आज यानि सोमवार, 27 मार्च को मौसम साफ रहेगा। हालांकि 28-29 मार्च को एक बार फिर मौसम में बदलाव की संभावना है। जानकारी के आधार पर मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में तेज आंधी देखी जा सकती है। साथ ही साथ उत्तर पश्चिम भारत में 29 मार्च से बारिश के आसार हैं।
आगे बता दें आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 27 मार्च को भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा। वहीं, 30 मार्च से राजधानी में फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। कहा जा रहा है कि आज अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, लखनऊ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। यहां 31 मार्च से बारिश के हालात बने रहेंगे। देखा जाए तो दिल्ली में एक बार फिर बारिश की वजह से जल्द ही तापमान में गिरावट देखी जा सकती है।