बारिश से दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज उड़ानें, यातायात बाधित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बारिश से दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज उड़ानें, यातायात बाधित

दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गुरुवार शाम मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में तेज

दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गुरुवार शाम मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। बारिश की वजह से उड़नों और सड़क यातायात प्रभावित रहा। 
राजधानी में आज शाम बारिश की वजह से जहां कई जगहों पर लोगों को जाम से जूझना पड़ा, वहीं बारिश का असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) से विमानों की उड़नों के परिचालन पर भी पड़ा। तेज बारिश के कारण करीब आधे घंटे तक हवाई अड्डे पर उड़नों का परिचालन बंद रहा। 
लेकिन आठ बजकर 22 मिनट पर परिचालन दुबारा शुरू हो गया। इस दौरान विमानों की देरी के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है। 
विमान सेवा कंपनियों ने यात्रियों के लिए मश्विरा जारी कर उन्हें पर्याप्त समय हाथ में रखकर घर से निकलने की सलाह दी है। 
मौसम विभाग का कहना है कि पहले से ही राजधानी के अधिकतर इलाकों में बारिश का अंदेशा जताया था। आज शाम करीब एक घंटे में दिल्ली में 35.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। 
वहीं, आईटीओ समेत कुछ इलाकों में ओले गिरे। इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हुई। जिससे मौसम में हल्की ठंड महसूस की गयी। 
उधर, भारी बारिश से धौला कुंआ, कनॉट प्लेस, पंजाबी बाग, वसंत कुंज, मिंटो ब्रिज समेत राजधानी के कई अन्य इलाकों में पानी भर गया। जिसका असर वाहनों की आवाजाही पर पड़ा। सड़क पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गयी। 
लोगों को बारिश का जमकर लुत्फ उठाते हुए देखा गया और बारिश की तस्वीरें और वीडियो ट्वीटर पर शेयर करते दिखा गया। 
इससे पहले विस्तार एयरलाइंस ने ट्वीट कर आगाह किया कि बारिश से विमानों की उड़नों के परिचालन में बाधा पड़ सकती है। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट’ ने पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों के लिए बारिश की भविष्यवाणी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।